Home » Others » प्लेबॉय नाइट क्लब में 7 गेस्ट ने गटकी सबसे मंहगी शराब, बिल आया 20 लाख

प्लेबॉय नाइट क्लब में 7 गेस्ट ने गटकी सबसे मंहगी शराब, बिल आया 20 लाख

  • चंडीगढ़ का प्लेबॉय नाइट क्लब में 1 टेबल, 7 गेस्ट बिल बना 20 लाख

लोकां ने पीती तुपका तुपका मैं तां पीती बाटे नाल मैं किहा चढ़ गई ओ ………. बब्बू मान का गाना सच में हिट हो गया जब चंडीगढ़ के एक क्लब में सिर्फ एक टेबल का बिल कितना हो सकता है आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि सात लोगों ने रात दो बजे तक करीब 20 लाख रुपये की शराब पी ली थी यह मामला आया है प्लेबॉय नाइट क्लब में।

जिसमें एनआरआइ गेस्ट ने अकेले 17 लाख रुपये की महंगी शराब का ऑर्डर दिया था, उसने पिछले दिनों क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। देर रात दो बजे तक पार्टी को पुलिस ने रेड करके बंद कराया था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि सिर्फ एक टेबल का बिल ही 20 लाख रुपये है। अकेले 17 लाख की महंगी शराब परोसी गई थी। मामले में विदेशी गेस्ट की शिकायत पर अब चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने क्लब को नोटिस देकर जवाब मांगा है। जबकि पुलिस ने छह मालिकों पर केस दर्ज कर लिया है।

महंगी वाइन और शैंपेन का रिकार्ड मांगा

जिस एनआरआइ गेस्ट का बिल 20 लाख रुपये बना था। उसमें 104 सुला शैंपेन, कीमत सात लाख 40 हजार, 45 शानदों शैंपेन कीमत छह लाख 40 हजार, 11 प्रीमियम शैंपेन डोम तीन लाख 13 हजार, 85 ड्रिंक्स 38 हजार की और दो अंग्रेजी महंगी शराब, जिसकी कीमत 16 हजार थी। कुल मिलाकर एनआरआइ गेस्ट को कुल 17.31 लाख की महंगी शराब सर्व की गई थी। जबकि कुल बिल 19 लाख 84 हजार 955 रुपये बना था।

क्लब के छह मालिकों पर केस

क्लब मालिकों से महंगी वाइन और शैंपेन का रिकॉर्ड पेश करने को कहा गया है। ये महंगी वाइन और शैंपेन किस एल-1 लाइसेंसी से खरीदकर सर्व की गई थी। इसे लेकर क्लब मालिकों नोटिस देकर शुक्रवार को एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

विभाग को शक, शराब ठेके से खरीदी गई वाइन और शैंपेन

एक्साइज के नियमों के मुताबिक हर डिस्कोथेक, नाइट क्लब, होटल और रेस्टोरेंट संचालक को शराब का स्टॉक खरीदना होता है। एक्साइज विभाग के अफसरों को शक है कि एनआरआइ गेस्ट को महंगी वाइन और शैंपेन सर्व की गई, उसमें से कई ब्रांड यहां के नहीं हैं। ऐसे में ये शराब कहां से आई, इस पर प्लेब्वॉय क्लब संचालक को रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा गया है।
डीसी के आदेशों की अवहेलना करने और देर रात दो बजे तक क्लब खोले रखने के मामले में केस दर्ज किया है।

News Source: Dainik Jagran