Home » Videos » पंचकूला मेयर की सीट पर होगा किसका दबदबा, एक सेर तो दूसरा सवा सेर

पंचकूला मेयर की सीट पर होगा किसका दबदबा, एक सेर तो दूसरा सवा सेर

  • पंचकूला में भाजपा और कांग्रेस में किस पार्टी का जीतेगा मेयर, जाने रिर्पोट

पंचकूला में कांग्रेस और भाजपा के मेयर को लेकर लोगों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। बुधवार तक पंचकूला मेयर पद के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। कांगे्रस से उपिंद्र कौर आहलूवालिया और भाजपा के कुलभूषण गोयल चुनावी मैदान में है।

प्रापर्टी में दोनों करोड़पति

दोनों ही पंचकूला मेयर प्रत्याशी करोड़पति हैं जिनकी चुनावी टक्कर भी देखनी वाली हैं। उपिद्र कौर आहलूवालिया की सम्पति कुलभूषण गोयल से कहीं अधिक हैं। दोनों द्वारा अपने नामांकन पत्र में संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया गया है। भाजपा के मेयर प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने अपने नामांकन पत्र में 62.08 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है वही कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी उपिंदर कौर अहलूवालिया ने अपनी कुल संपत्ति 82.30 करोड़ रुपये बताई है, जिसमें मूवेबल एसेट 2.3 करोड़ रुपये और इम-मूवेबल एसेट 82.13 करोड़ रुपये है।

एक बी-टैक तो दूसरा एमएससी

गोयल ने गुरु नानक इंजीनियरिग कॉलेज से बीटेक (सिविल) में पढ़ाई बताई है तो आहलूवालिया ने पंजाब विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंसेज (एमएससी) की है।

MLA का गोयल को भरपूर समर्थन

भाजपा के मेयर प्रत्याशी को पंचकूला के विधायक और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। इलाके में भाजपा के ही विधायक हैं जिससे जीतने के चांस ज्यादा बढ़ रहें हैं।

कांग्रेस की पूर्व मेयर का अच्छा रूतबा

साल 2013-2018 से पंचकूला मेयर के रूप में किए गए अच्छे कामों के कारण उपिंदर कौर आहलूवालिया फिर से अपनी जीत के लिए काफी आश्वस्त है। पंचकूला में कई विकास परियोजनाओं को अंजाम दिया था उन्हें उम्मीद है कि लोगों की सेवा करने के लिए मेयर पद पर वापस आएगी और सभी पार्टी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।

पंचकूला में अग्रवाल समाज का दबदवा

अग्रवाल सभा के संयोजक अमित जिदल, अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के प्रधान तेजपाल गुप्ता, महाराजा अग्रसेन वैल्फेयर भाजपा के खेमे में है वहीं देखा जाएं तो पंचकूला में लगभग 1.90 लाख की पॉपूलेशन बसती है जिसमें अग्रवाल समाज के लोगों को बोलबाला अधिक है।

वहीं कुल मिलाकर देखा जाएं तो पंचकूला में अभी तो बढ़त पर भाजपा ही आगे चल रही है। एक सर्वे में पाया है कि इस बार पंचकूला मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल ही जीत हासिल करेंगे।