Home » Videos » पिछले ढाई साल में पंचकूला विकास को तरसा: आहलूवालिया

पिछले ढाई साल में पंचकूला विकास को तरसा: आहलूवालिया

पंचकूला से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी, उपिन्द्र आहलूवालिया (Upinder Kaur Ahluwalia) ने मंगलवार को चौकी गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। आहलूवालिया ने 2013-2018 तक अपने मेयर कार्यकाल में कराए गए कार्य कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि

  • पंचकूला नगर निगम के लेन देन बैंक खातों की प्रथम बार ऑडिटिंग कराई गई
  • रोड क्वालिटी को बढानें के लिए पहली बार श्री राम लैब, दिल्ली से टेस्ट कराए गए
  • पंचकूला में पहली बार सेक्टरों में ओपन जिम की स्थापना कराई गई
  • निगम के सभी पार्को का उचित रखरखाव व सौंदर्यीकरण कराया गया
  • सेक्टर 49 में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू कराया गया
  • विभिन्न गाँवों में कम्युनिटी सेंटर बनवाए गए
  • सेक्टर 42 में पंचकूला की पहली लाइब्रेरी की स्थापना कराई गई
  • पंचकूला में पहली बार नागरिक सुविधा केंद्रों को सुगमता के साथ लोगों से जोडा गया
  • सभी फुटपाथों को पेवर ब्लॉक (टाईलों) से पक्का कराया गया
  • नागरिक सुरक्षा के लिए पंचकूला में पहली बार सीसीटीवी कैमरें लगवाए गए
  • नागरिकों की सुविधा के लिए नाईट स्वीपिंग शुरू कराई गई
  • बेसहारा आश्रितों के लिए रेन बसेरा की स्थापना
  • विभिन्न सेक्टरों और गाँवों में पहली बार एलईडी लाईट लगवाई गई
  • कुछ सेक्टरों में काफी समय से लंबित पडी पार्क कमेटी का गठन कराया

पिछले ढाई साल से राज्य सरकार द्वारा लंबित कार्य के बारे में बात करते हुए उपिन्द्र आहलूवालिया ने कहा, सुखदर्शनपुर गौशाला का निर्माण 2017 में शुरू होनें के बावजूद अभी तक पूरा नहीं हो पाया। पंचकूला में बस क्यू शैल्टर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। डोग केनेल का प्रस्ताव पारित होने के बाबजूद उसका भी निर्माण नहीं हुआ सेक्टर 9 में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होने के बावजूद उसका भी कार्य पूरा नहीं हुआ ।

उन्होंने कहा , सेक्टर 20 व 24 की सडकों की कनेक्टिविटी हाईवे से नहीं हो पाई। इंपिग ग्राऊंड का प्रस्ताव पारित होने के बावजूद उसका भी विस्थापन आवासीय क्षेत्र से बाहर नहीं हुआ। पिछले ढाई साल में पंचकला में एक भी एलईडी लाईट नहीं लगी । नगर निगम ऑफिस बिल्डिंग का निर्माण शुरू होने के बावजूद उसका भी कार्य पूरा नहीं हुआ। प्रस्ताव पारित होनें के बावजूद पंचकूला के नागरिकों को अभी तक 24 घंटे पानी की सुविधा नहीं मिल पाई। पंचकूला में एक भी नया रिचार्जेबल बोरबेल नहीं लग पाया और पुराने बोरवेल का रखरखाव भी नहीं किया गया ।

सेक्टर 8-9, 15-16 का चौराहा व 19 में रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का प्रस्ताव पारित होनें के बावजूद स्थापना नहीं हो पाई । पंचकूला में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया और पहले लगे कैमरों का रखरखाव व प्रबंधन नहीं हो पाया ।
नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू कराई गई नाईट स्वीपिंग को बन्द करा दिया गया ।मनसा देवी गौशाला में 70 गायों के मरने के बाद भी कोई कार्यवाही, प्रबंधन व सुधार नहीं हो पाया, उपिन्द्र आहलूवालिया ने कहा ।