किसने ने अपनी मांगो को लेकर आज दिल्ली-गाजियाबाद (Delhi-Ghaziabad) बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पिछले 27 दिनों से नए कृषि कानून (New Farm laws) को रद्द करवाने के लिए किसान आंदोलन कर रहे है। बता दे की किसानो ने अभी तक गाज़ियाबाद से दिल्ली रस्ते पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन आज किसानो द्वारा दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाला रास्ता को भी ब्लॉक कर दिया है।
किसानो द्वारा बॉर्डर को ब्लॉक करने के कारन ट्रैफिक का लम्बा जाम लग गया है और आने-जाने वालो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। अब पुलिस द्वारा ट्रैफिक को गाजियाबाद शहर के अंदर से री-रूट किया जा रहा है।
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के स्पोक्समैन ने कहा कि राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आज किसानो से बातचीत कि बात कही थी लेकिन अभी तक उन्हें बातचीत के लिए किसी भी तरह का कोई न्योता नहीं मिला है। किसानो का कहना है कि जब तक नए कृषि कानूनों (New Farm laws) को वापिस नहीं लिया जाता वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
किसान आंदोलन का 27वां दिन (Farmers’ protest enters 27th day)
दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर किसान आंदोलन का आज 27वां दिन है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 40 किसान संगठनों के पास बातचीत के लिए न्योता भेजा है। किसान संगठन आज तय करेंगे कि उन्हें सरकार के साथ बाचतीच करनी है या नहीं। कुछ किसान नेताओं का कहना है कि सरकार को किसानों के एजेंडे पर ही बात करनी होगी।
सरकार ने भेजा बातचीत का मसौदा
किसान संगठनों के भेजे बातचीत के न्योते में सरकार ने बातचीत का एजेंडा भी भेजा है। 5 पेज के एजेंडे में वे तमाम बिंदु हैं जिन्हें लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने वही बिंदु भेजे हैं जो 9 दिसंबर के प्रस्ताव थे।