BJP कि मेयर प्रत्याशी कुभूषण गोयल (Kulbhushan Goyal) ने सोमवार को हुई एक बैठक को सम्भोधित करते हुए कहा कि वह पंचकूला को स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाना चाहते है। लेकिन स्मार्ट सिटी केवल बोलने से नहीं बनेगा उसके अपने अलग पैरामीटर्स है अगर उन पर हम खरे उतरेंगे तभी स्मार्ट सिटी बन पायेगा।
गोयल ने Ex-Mayor उपिंदर कौर आहलुवालिया (Upinder Kaur Ahluwalia), जोकि इस बार कांग्रेस कि मेयर प्रत्याशी भी है, को आड़े हाथो लेते हुआ कहा कि शहर कि सबसे बड़ी दिक्कत सॉलिड वास्ते मैनेजमेंट प्लांट कि थी जिसका वालिया ने टेंडर तक प्रोसेस नहीं करवा पायी थी। अब पंचकूला MLA ज्ञान चाँद गुप्ता ने 66 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट के लिए मंजूर करवा दिए है जो कि अगले महीने शुरू हो जायेगा।
स्ट्रे-डॉग फ्री होगा पंचकूला
मेयर प्रत्याशी कुभूषण गोयल ने कहा कि शहर में सबसे बड़ी दिक्कत स्ट्रे-डॉग और कैटल कि है। सुबह शाम सेर पर निकलने वालो को स्ट्रे-डॉग कि परेशानी उठानी पड़ती है, कि कहीं कोई काट न जाये। वही स्ट्रे-कैटल के कारन आये दिन सड़क हादसे होते रहते है। गोयल ने कहा कि अगर वह मेयर बनते है तो पंचकूला को 3 महीने के अंदर स्ट्रे-डॉग कैटल फ्री बना देंगे।
कूड़े के पहाड़ से मिलेगा छुटकारा
कुभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला सेक्टर-25 में कूड़े-कटके का ढेर लगा हुआ है उसका भी इंतज़ाम कर दिया गया है और 32 करोड़ में ठेका दे दिया गया है। अब वहा पर आने वाले 8 महीने में सुन्दर पार्क देखने को मिलेगा।