प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव से पहले किया एक अहम फैसला। मीटिंग के दौरान उन्होंने डिसाइड किया कि पोलिंग बूथ पर खड़े होने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और उन्होंने सारी तैयारी बखूबी पूरी कर चुकी है। चुनाव में कोई भी कमी ना हो इसका कड़ा ध्यान रखा गया है।
चुनाव में सभी की हैल्थ सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर खड़े होने वाले कर्मचारियों का चुनाव से पहले कोरोना टेस्ट होगा जिससे आगे चलकर किसी को कोई भी खतरा ना हो। ऐसे में बताया जा रहा है कि कुल 1500 कर्मचारियों का टेस्ट होगा। इसके साथ ही टेस्ट में जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए उनको होम आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा। चुनाव से पहले ही 616 पोलिंग बूथ पर खड़े होने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग मिल चुकी है।
चुनाव के लिए 500 के करीब ईवीएम मशीनों को किया है तैयार
निगम चुनाव में 275 पोलिंग बूथ के लिए करीब 500 ईवीएम मशीनें तैयार की गई है। एडीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हर एक पोलिंग बूथ पर एक पार्षद और एक मेयर के लिए दो ईवीएम होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रिजर्व स्टॉक में भी ईवीएम मशीनें तैयार रखी जाएगी । ताकि इमरजेंसी में उन मशीनों को उपयोग में लाया जा सके। एक ईवीएम पर ज्यादा से ज्यादा 8 चुनाव निशान होंगे।
चुनाव के संबंध या उससे रिलेटेड कोई भी शिकायत करनी हो तो नीचे दिए गए नंबर पर कर सकते है
चुनाव या उससे सम्बन्धित कोई भी शिकायत करनी हो तो नीचे दिए गए नाम नंबर पर संपर्क कर सकते है
1. ऑब्जर्वर अजीत बाला जोशी – 9416006655
2. लोग सेक्टर-1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस के कमरा नंबर 107 में इसकी शिकायत दे सकते हैं
3. पुलिस ऑब्जर्वर राजेंद्र सिंह – 9416600655
4.डीईटीसी संजीव राठी – 9417555265
5. इसके अलावा चुनाव से संबंधित खर्चे को लेकर लोग नोडल ऑफिसर दलबीर सिंह के मोबाइल नंबर 9417194239 पर शिकायत कर सकते है