Home » Videos » जल्द बनकर तैयार हो जायेगा माता मनसा देवी से पटियाला मंदिर तक कॉरिडोर

जल्द बनकर तैयार हो जायेगा माता मनसा देवी से पटियाला मंदिर तक कॉरिडोर

  • 50% से ज्यादा बनकर तैयार माता मनसा देवी से पटियाला मंदिर तक कॉरिडोर

श्राईन बोर्ड की ओर से श्री माता मनसा देवी (Sri Mata Mansa Devi) मुख्य मंदिर से लेकर पटियाला मंदिर (Patiyala Mandir) तक के कॉरिडोर के एक्सपेंशन का काम जोरो शोरो पर चल रहा है। एक्सपेंशन (Expansion) का 50% से जायदा काम ख़तम भी हो चूका है।

कॉरिडोर की चौड़ाई जो की पहले 9 फीट थी अब 18 फीट कर दी गई है। हर साल माता के नवरात्र मेलो (Navrati Festival) में भक्तो की लम्बी कतरे लग जाती है। जिस कारन इस कॉरिडोर से गुजरते हुए भक्तो को परेशानी होती थी। लेकिन अब कॉरिडोर की चौड़ाई डबल कर दी गयी है। अब श्रद्धालुओं को एक मंदिर से दूसरे मंदिर जाने में को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

1.19 करोड़ की लागत से बन रहा कॉरिडोर

श्री माता मनसा देवी (Sri Mata Mansa Devi) में 1.19 करोड़ की लागत से बन रहे इस कॉरिडोर का काम पीडब्ल्यूडी (PWD) की ओर से किया जा रहा है। कॉरिडोर का काम 50% से ज्यादा पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट में कॉरिडोर की लंबाई करीब 430 फुट है। नवरात्रि से पहले सभी श्रद्धालुओ को यह माता की तरफ से किसी उपहार से कम नहीं है। सभी श्रद्धालु इस बात से काफी खुश है।