सभी वर्गों तथा सामाजिक संगठनों का आशीर्वाद मेरे साथ : कुलभूषण गोयल (Kulbhushan Goyal)
नगर निगम चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल व पार्षदों के चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अग्रवाल भवन सेक्टर-16 पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में छह अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया यमुनानगर से मेयर एवं चुनाव शहर प्रभारी मदन चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, कृष्ण ढुल तथा साथ में मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम फेडरेशन ऑफ रेजडि़ेंट एसोसिएशन के पर्धान आर पी मल्होत्रा के द्वारा भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित किया गया।
इससे पूर्व हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए पंचकूला के गांव खटोली में मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल व पार्षदों के प्रचार में हिस्सा लेने पहुंचे थे। अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए दूसरे गांवों के लोग भी गांव खटोली पहुंचे हुए थे। कोविड- प्रोटोकॉल के तहत लगाई गई 450 कुर्सियां पहले से ही भर चुकी थी। मगर लोगों का आना जारी रहा और वह पीछे खुले स्थान पर ही खड़े होकर अपने लोकप्रिय नेता का भाषण सुनते रहे। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल में कई बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही लेकिन हरियाणा से होकर हमको दिल्ली जाना होता था तो यहां अपनी सरकार नहीं मिलती थी। हम सोचते थे कि यहां भी अगर हमारी सरकार होती तो कितना अच्छा होता। वक्त बदला और यहां भी भाजपा की सरकार बनी। इसके लिए मैं हरियाणा के सभी भाई बहनों का अभिनंदन करता हूं तथा हृदय से उनका आभारी हूं।
मेयर पद प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने प्रचार के दौरान कहा कि विकास शहर के साथ गावों का भी हो रहा है। आने वाले समय में कुछ वक्त के बाद यह गांव भी शहर की तरह दिखने लगेगा क्योंकि हर जगह विकास है। आज मोदी नेतृत्व देश के लिए आवश्यक है तो उसके लिए सहयोग की आवश्यकता है। लोकतंत्र में सबसे नीचे की कड़ी है उस तक को मजबूत करने की जरूरत है। इसलिए नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कमल के चिन्ह पर मोहर उन्हें विजयी बनाएं।
36 बिरादरियों का समर्थन कांग्रेस के साथ : उपिंदर कौर आहलूवालिया (Upinder Kaur Ahluwalia)
अपने पिछले कार्यकाल में हमने पंचकूला में कई विकास कार्यों को अंजाम दिया था और अगर आपका आशीर्वाद हमें फिर से मिला तो हम हमारे पिछले कार्यकाल के दौरान अधूरे रह गए कार्यों को शुरू करने के साथ-साथ शहर के विकास और बेहतरी के लिए नए विचारों और योजनाओं को भी लागू करेंगे। हम जनता से सुझाव और विचार भी मांगेंगे ताकि हम उचित जवाबदेह और पारदर्शी तरीके से एकजुट होकर पंचकूला के विकास के लिए काम कर सकें। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी उपिन्द्र आहलूवालिया ने सेक्टरों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि मेरा परिवार पिछले 40 साल से सक्रिय रूप से समाज सेवा और राजनीति में शामिल है और मैं पिछले 25 साल से जनता की सेवा में लगी हूं हम शहर और लोगों की हर समस्या से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। पंचकुला एमसी मेयर के रूप में अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान, हमने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए लेकिन जब से हमारा कार्यकाल 2018 में समाप्त हुआ है, पंचकुला का विकास बैक गियर में चला गया है। बीजेपी केंद्र और राज्य में सत्ता में होने के बावजूद पंचकुला का कोई कल्याण करने में विफल रही है। पिछले ढाई साल से पंचकूला में विकास नदारद है। गायों को जो हम सभी के लिए पवित्र हैं, उचित गौशाला न होने से सडक़ पर भटकने के लिए छोड़ दिया गया है। 2017 के अंत में, हमने सुदर्शनपुरा में एक आवारा पशु शेड के कार्य का शुभारंभ किया था, लेकिन अब तक इस पर काम रुका पड़ा है। इसके निर्माण का धन कहां गया, उपिंद्र आहलूवालिया ने कहा। आवारा कुत्ते और अन्य मवेशी शहर की सड़कों पर खुलेआम घूमते हैं और अपने व दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं। अतीत में कुछ घातक दुर्घटनाएं हो भी चुकी हैं।
कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। हम कार्यालयों में बैठकर राजनीति नहीं करते हैं। हम जमीनी स्तर पर काम करते हैं और आम आदमी की समस्याओं और आवश्यकताओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम केवल वोट मांगने के लिए जनता के बीच नहीं जाते हैं, जनता के साथ मिलकर काम करना ही कांग्रेस की विचारधारा का एक अहम हिस्सा है, जिसे भारतीय जनता पार्टी के लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हंै, लेकिन इसमें भी वे बुरी तरह से विफल हैं। मुझे उम्मीद है कि यहां के लोग पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के साथ हैं।