हिमाचल सरकार ने प्रदेश के कुल 2188 सरकारी स्कूलों में सैनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर (Sanitary Napkin Dispenser) मशीनें लगाने का फैसला किया। स्कूल भी सिलेक्ट कर लिए है कि कौन से 2188 स्कूल में मशीन लगेगी। जिन स्कूलों में ये सैनेटरी नेपकिन मशीनें लगाई जानी हैं, उस स्कूल के एक टीचर के लिए यू-ट्यूब पर लिंक उपलब्ध करवाया गया है।
उसमे मशीन के संचालक की जानकारी उपलब्ध होगी। इसका प्रयोग कैसे होगा ये सब बताया जाएगा। यह वहां की लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा और सुविधाजनक हो जाएगा । उन्हें मार्केट ना जाकर इमर्जेंसी में स्कूल में ही इस चीज की सुविधा मिल जाएगी।
किन किन स्कूलों में कितनी मशीनें लगाई जानी है उनकी सूची नीचे दी गई है
प्रदेश के कुल 605 राजकीय माध्यमिक स्कूलों ,1583 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ये सैनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर (Sanitary Napkin Dispenser) मशीनें लगाई जानी हैं।
- ऊना जिले के 115 सीनियर सेकेंडरी, 36 राजकीय माध्यमिक स्कूल।
- हमीरपुर जिले के 52 सीनियर सेकेंडरी, 33 राजकीय माध्यमिक स्कूल।
- सोलन के 92 सीनियर सेकेंडरी, 49 राजकीय माध्यमिक स्कूल।
- बिलासपुर के 68 सीनियर सेकेंडरी, 33 राजकीय माध्यमिक स्कूल।
- कांगड़ा के 327 सीनियर सेकेंडरी, 1051 राजकीय स्कूल।
- चंबा के 135 सीनियर सेकेंडरी, 60 राजकीय माध्यमिक स्कूल।
- मंडी के 274 सीनियर सेकेंडरी, 96 राजकीय माध्यमिक स्कूल।
- कुल्लू के 88 सीनियर सेकेंडरी, 42 राजकीय माध्यमिक स्कूल।
- शिमला के 252 सीनियर सेकेंडरी, 70 राजकीय माध्यमिक स्कूल ।
- किन्नौर के 32 सीनियर सेकेंडरी स्कूल।
- सिरमौर के 120 सीनियर सेकेंडरी, 81 राजकीय माध्यमिक स्कूल।
- लाहौल-स्पीति के 28 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ये मशीनें लगाई जाएंगी।