हाल ही में पंचकूला मेयर (Panchkula Mayor) पद के लिए चुनाव होकर चुके है। जिसमे BJP के कुलभूषण गोयल (Kulbhushan Goyal) पंचकूला के नए मेयर बने है। अब बारी चंडीगढ़ की है। नए साल की 8 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर (Chandigarh Mayor) पद के लिए चुनाव होने है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दविंदर सिंह बबला (Devinder Singh Babla) को कांग्रेस की ओर से मेयर पद के लिए चुना गया है। वही सीनियर डिप्टी मेयर के लिए रविंदर कौर गुजराल (Ravinder Kaur Gujral) और डिप्टी मेयर पद के लिए सतीश कैंथ (Satish Kainth) नामांकन दाखिल करेंगे।
चंडीगढ़ सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन में वीरवार को हुई एक मीटिंग में उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा पूर्व मेयर सुभाष चावला सहित सभी सीनियर नेताओं ने यह फैसला लिया है। उम्मीदवार सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे।
वही BJP ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। 3 बार MC रह चुके राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) बिट्टू का नाम मेयर पद के लिए आगे चल रहा है। मेयर पद के चुनाव को लेकर शहर में राजनीति गर्मायी हुई है।
बता दें कि नगर निगम में मौजूदा समय में Congress के पांच पार्षद हैं जबकि BJP के 20 पार्षद हैं। ऐसे में बहुमत से ज्यादा का आंकड़ा भाजपा के पास है। वहीं, प्रशासन ने अजय दत्ता (Ajay Dutta) को मेयर चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी बनाया है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) के लिए नामांकन भरने की आखरी तरीक 4 जनवरी है और 8 जनवरी को मतदान होने है।