- BJP की ओर से मेयर की रेस में अग्रवाल समाज के राजेश गुप्ता सबसे आगे
चंडीगढ़ मेयर पद (Chandigarh Mayor) की रेस में BJP के अध्यक्ष अरुण सूद (Arun Sood) अब पद की रेस से बाहर हो गए हैं। पार्टी अब उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार नहीं बनाना चाहती है। जबकि अब भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद की सहमति से नया मेयर का उम्मीदवार बनाया जाएगा। आज दोपहर को तीन बजे के बाद उम्मीदवार के नाम की अनाउंसमेंट हो जाएगी। अब सीनियर डिप्टी मेयर रवि कांत शर्मा, राजेश गुप्ता, शक्ति देव शाली, महेशिंदर सिद्धू और जगतार जग्गा पद पर दावेदार है। जिसमें सबसे ज्यादा नाम राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) का ही उभर कर आ रहा है।
इसके साथ ही सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों की भी घोषणा आज ही की जाएगी। उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने के लिए प्रभारी एवं सांसद दुष्यंत गौतम पहले ही चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। आज दोपहर 2.00 बजे पार्टी ऑफिस में बैठक बुलाई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दुष्यंत गौतम की भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के साथ मीटिंग हो गई है जिसमें उन्होंने अरुण सूद को कहा है कि उनकी सहमति वाला दावेदार ही अगला मेयर बनेगा।
तीन बार MC रह चुके राजेश गुप्ता का नाम आगे (Three Times MC Rajesh Gupta ahead in the race for Chandigarh Mayor)
बीजेपी से राजेश गुप्ता लगातार तीन बार एमसी रह चुके है और उन्हें एक बार डिप्टी मेयर का पद भी मिला है। लगातार तीन बार चुनने से उनकी जनता में पुरी तरह से पकड़ बनी हुई है। राजेश गुप्ता का कहना है कि ”सिनिओरिटी के हिसाब से इस बार उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।”
ऐसे में अब यह भी माना जा रहा है कि भाजपा का अगला मेयर पद का उम्मीदवार वह होगा जो कि लंबे समय से पार्टी और कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ हो। गौर हो कि 8 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव होना है जिसके लिए सोमवार नॉमिनेशन भरने की लास्ट डेट है इसके साथ ही नॉमिनेशन भरने के लिए भाजपा के उम्मीदवारों ने शाम 4.00 बजे का समय रखा है।
कांग्रेस की ओर से मेयर और डिप्टी मेयर
कांग्रेस की ओर से देवेंद्र सिंह बबला (Devender Singh Babla) को मेयर पद का उम्मीदवार तो वहीं रविंदर कौर गुजराल को सीनियर डिप्टी मेयर और सतीश कैं थ को डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेसी नेताओं को यह भी संभावना है कि जब भाजपा के मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा तो कोई ना कोई बगावत जरूर होगी। लेकिन भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद अपने कार्यकाल में इस बगावत को रोकने के लिए अभी से जुट गए हैं ऐसे में वह सभी दावेदारों से बात कर रहे हैं।