Home » Others » जियों टावर्स पर नुकसान पहुंचाने पर रिलायंस पहुंचा हाईकोर्ट

जियों टावर्स पर नुकसान पहुंचाने पर रिलायंस पहुंचा हाईकोर्ट

हरियाणा और पंजाब में जियों कंपनी की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर रिलायंस ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से एप्लीकेशन लगाई है। साथ ही कंपनी ने अर्जी दाखिल करते हुए इस याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की है।

दायर याचिका में कंपनी ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ लेकर विरोधी कंपनियां हमारा नाम खराब करना तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं। कंपनी ने कहा कि तीन किसान कानूनों का कंपनी से कोई लेना देना नहीं है और ना ही इससे कंपनी को कोई फायदा होने वाला है। कंपनी ने कभी कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के क्षेत्र में काम नहीं किया है और न ही आगे ऐसा करने की कोई योजना है।

रिलायंस ने कहा कि वह अन्नदाता किसानों की पुरी तरह से इज्जत करती हैं जो पूरे देश का पेट भरते हैं। किसानों को मजबूत करने के लिए कंपनी अपनी पूरी क्षमता से साथ देगी। कंपनी ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में शरारती तत्वों द्वारा कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हरियाणा और पंजाब में हो रहे नुकसान के कारण कंपनी को नुकसान तो है ही साथ ही, मोबाइल यूजर्स को भी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि यदि अभी शरारती तत्त्वों को न रोका गया तो कंपनी के कर्मचारियों और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को राज्य में खतरा हो सकता है। हाईकोर्ट से अपील की गई कि दोनों सरकारों को आदेश दिया जाए कि किसान इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने वाले पर तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही आगे ऐसा न हो इसके लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए जाएं।