Home » Others » BJP से रवि कांत शर्मा चंडीगढ़ मेयर पद के दावेदार

BJP से रवि कांत शर्मा चंडीगढ़ मेयर पद के दावेदार

कांग्रेस के बाद अब BJP ने भी अपने चंडीगढ़ मेयर पद के लिए अपने कैंडिडेट कि घोषणा करदी है। रवि कांत शर्मा को BJP हाई कमान ने मेयर पद के लिए दावेदार चुना है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रवि कांत शर्मा (Ravi Kant Sharma) को BJP की ओर से मेयर पद के लिए चुना गया है। वही सीनियर डिप्टी मेयर के लिए महेशइंदर सिंह सिद्धू (Maheshinder Singh Sidhu) और डिप्टी मेयर पद के लिए मैडम फर्मीला (Madam Farmila) नामांकन दाखिल करेंगे।BJP ऑफिस में हुई एक मीटिंग में उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

बीते वीरवार को चंडीगढ़ कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों कि घोषणा कि थी। पार्टी ने दविंदर सिंह बबला (Devinder Singh Babla) को कांग्रेस की ओर से मेयर पद के लिए चुना था। वही सीनियर डिप्टी मेयर के लिए रविंदर कौर गुजराल (Ravinder Kaur Gujral) और डिप्टी मेयर पद के लिए सतीश कैंथ (Satish Kainth) को।

बता दें कि नगर निगम में मौजूदा समय में Congress के पांच पार्षद हैं जबकि BJP के 20 पार्षद हैं। ऐसे में बहुमत से ज्यादा का आंकड़ा भाजपा के पास है। वहीं, प्रशासन ने अजय दत्ता (Ajay Dutta) को मेयर चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी बनाया है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) के लिए नामांकन भरने की आखरी तरीक 4 जनवरी है और 8 जनवरी को मतदान होने है।