Home » Uncategorized » अटल टनल में पुलिस ने क्यों की शख्स की पिटाई, वीडियों वायरल पर जांच शुरू

अटल टनल में पुलिस ने क्यों की शख्स की पिटाई, वीडियों वायरल पर जांच शुरू

  • अटल टनल में टूरिस्टों के साथ पुलिस की दंगाई, मुर्गा बनाकर डंडों से पीटा…

रोहतांग की अटल सुरंग (Atal Tunnel) में पुलिसकर्मी एवं बीआरओ द्वारा एक व्यक्ति को कथित रूप से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को हुई।

करीब 1.08 मिनट लंबे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक टूरिस्ट को पुलिस कर्मी पीट रहे हैं। उसे बेंत और जूते से पीटते देखा गया था। मार खाता टूरिस्ट बार बार अपने हाथ जोड़ कर गलती मान रहा था फिर भी पुलिस के जवान उसे मुर्गा बनाकर पीट रहे थे। इसी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस की खुब किरकिरी भी हुई थी। अब कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि यह घटना शनिवार की है जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल और कुछ बीआरओ कर्मी शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और मनाली के डीएसपी जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रोहतांग में अटल सुरंग के भीतर ट्रेफिक जाम करने के आरोप में दिल्ली से आए 10 टूरिस्टों को 24 दिसंबर को गिरफ्तार किया था और उनकी कार जब्त कर ली गई थी। टूरिस्टों ने सुरंग के भीतर अपने व्हीकल्स रोक दिए थे। वे हाई वॉल्यूम में म्यूजिक सुन रहे थे और डांस कर रहे थे जिससे जाम की स्थिति बन गई।

27 दिसंबर को अटल सुरंग रोहतांग (एटीआर) के अंदर ट्रेफिक जाम करने और कोविड -19 मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण 15 टूरिस्टों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से आठ पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 40,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था। (एएनआई)