Home » Others » सुखना लेक में भी मिला डेड माईग्रेटरी बर्ड, चंडीगढ़ एडमिनीस्ट्रेशन अर्लट

सुखना लेक में भी मिला डेड माईग्रेटरी बर्ड, चंडीगढ़ एडमिनीस्ट्रेशन अर्लट

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पहले से ही जूझ रही है अब वहीं देश में बर्ड फ्लू के चलते हडक़ंप सा मच गया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में लोकल व माईग्रेटरी बर्ड्स (Migratory Birds) की मौत हो रही है। इधर, अब हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी एक माईग्रेटरी बर्ड की मौत की जानकारी मिली है। चंडीगढ़ सुखना लेक (Chandigarh Sukhna Lake) में मिलने से हडकंप मच गया है।

वहीं पंचकूला में मुर्गे-मुर्गियों की मौत से ही चंडीगढ़ प्रशासन पहले ही अलर्ट मोड़ पर है और अब सुखना लेक में मरने पर प्रशासन में हडबड़ी मच गयी है। बर्ड का सैंपल जालंधर लेबोरेट्री में भेजा गया है और चंडीगढ़ में मॉनिटरिंग और सर्विलांसिंग तेज कर दी गई है।

चंडीगढ़ के एक फॉरेस्ट ऑफिसर देबेंद्र दलाई ने कहा कि सुखना लेक में कॉमन कूट माईग्रेटरी बर्ड की डेड बॉडी मिली है। जिसका सैंपल जालंधर लैब से टेस्ट कराया जा रहा है। हालांकि एक बर्ड के मरने पर ज्यादा चिंता की बात नहीं है।

बता दें कि, बर्ड की मौत का कारण इनके बीच फैल रहे एच5एन1 वायरस यानि ‘बर्ड फ्लू’ को माना जा रहा है। कई राज्यों ने ‘बर्ड फ्लू’ की पुष्टि भी कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग राज्य की सरकार अपने हिसाब से तरह-तरह के कदम उठा रही है। राज्यों की सरकारों ने खुद के अलर्ट रहने के साथ प्रशासन को इस मामले में अलर्ट रहने को कहा है। वहीँ केरल ने इसे राजकीय आपदा तक घोषित कर दिया है।

पक्षियों की मौत से इंसानों पर खतरा यह है कि अगर इनकी मौत बर्ड फ्लू बीमारी से हो रही है तो यह बर्ड फ्लू के रूप में इंसानों के बीच फैलने में देर नहीं लगेगी। सबसे ज्यादा खतरा उन्हें हैं जो अंडे खाते हैं और पशु-पक्षियों का मांस खाते हैं। इसलिए इंसानों को मुर्गियों-पशुओं और अन्य पक्षियों के निकट जाने और इनका मांस और अंडे खाने से बचना चाहिए।

बर्ड फ्लू के लक्षण

बर्ड फ्लू के लक्षण भी सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं लेकिन सांस लेने में समस्या और हर वक्त उल्टी होने का एहसास इसके खास लक्षण हैं। लगातार कफ रहना, नाक बहना, सिर में दर्द रहना, गले में सूजन, मांसपेशियों में दर्द, दस्त होना, हर वक्त उल्टी-उल्टी सा महसूस होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना, सांस लेने में समस्या, सांस ना आना, आंख में कंजंक्टिवाइटिस, निमोनिया होने लगता है।