निगम पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Panchkula Swach Sarwekshan 2021) का फीडबैक पोर्टल खुलने के साथ ही पंचकूला शहर को इस साल नंबर वन पर लाने की कोशिश शुरू हो गई हैं। नगर निगम आयुक्त आरके सिंह ने कहा कि इस साल हम पंचकूला शहर को नंबर वन बनाने के लिए ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल हम 56वें रैंक पर थे और पंचकूला शहर के वासियों के सहयोग से हम अब टॉप में आ सकते हैं।
उन्होंने समस्त शहरवासी इसके लिए नागरिक फीडबैक Website के तहत ऐप को डाउनलोड करें या फिर फीडबैक लिंक क्लिक करके फीडबैक अधिक से अधिक मात्रा में रजिस्टर्ड करवाएं। उन्होंने कहा कि इस साल सिटीजन फीडबैक में 35 प्रतिशत नंबर है। पंचकूला के लोगों के सहयोग से हम इस साल सर्वे- 2021 में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में पंचकूला नगर निगम के कार्यकर्ता लोगों को फीडबैक करने और अवेयरनेस लाने में भी कार्यरत हैं। लोगों से अपील की जा रही है नगर निगम ने सरल केंद्र, मनसा देवी, बस स्टैंड, यवनिका पार्क, नाडा साहिब, रेलवे स्टेशन पर भी कैनोपी लगवाई है, जिसमें पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 फीडबैक में मदद ली जा सकती है। इन स्टेशनों पर सहायता के लिए वांलटियर्स उपलब्ध रहेंगे। आरके सिंह ने लोगों से अपील की है कि आइए हम सब मिलकर पंचकूला को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सफल बनाने के लिए प्रयास करें।
अपना पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 फीडबैक देने के लिए यहाँ क्लिक करे www.swachhsurvekshan2021.org