Home » Videos » पंचकुला में अबतक 4 लाख 30 हजार मुर्गियों की हो चुकी है मौत

पंचकुला में अबतक 4 लाख 30 हजार मुर्गियों की हो चुकी है मौत

हरियाणा पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुखदेव राठी का पोल्ट्री फार्मों में लाखों मुर्गियों की संदिग्ध मौत मामले में बयान। पंचकुला में अबतक 4 लाख 30 हजार मुर्गियों की हो चुकी है मौत। उन्होंने कहा कि अभी इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं। लेकिन एहतियातन तौर पर पहले भी सैंपल जालंधर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।

आज भी टीम द्वारा सैंपल लिए गए हैं जो जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जबतक रिपोर्ट नहीं आती तबतक यह कहना मुश्किल होगा कि मुर्गियों की मौत किन कारणों से हुई है।

पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित हरियाणा राज्य पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुखदेव राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक प्रदेश में बर्ड फ्लू की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पोल्ट्री फार्म पर किसानों व अन्य कर्मचारियों को भी एडवाइजरी जारी की गई है कि अगर कोई पक्षी मृत मिलता है तो उसे बिना ग्लव्ज पहने न उठाएं। ऐसे ही उपभोक्ताओं के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है कि अंडों को अच्छी तरह उबाल कर ही खाएं।

हाफ कुक व कच्चा अंडा न खाएं।

एहतियात के तौर पर हमने पूरे राज्य में एडवाइजरी जारी कर दी है।