Home » Others » हिमाचल प्रदेश में वाल्वों बसों को मिली हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश में वाल्वों बसों को मिली हरी झंडी

  • चंडीगढ़-धर्मशाला वाल्वो बस सर्विस शुरू, टूस्टिस ने ली राहत की सांस

कोविड-19 के चलते मार्च से सरकार के निर्देशों के अनुसार वोल्वो बसों (Volvo Bus) को बंद कर दिया गया था लेकिन अब वीरवार सुबह चंडीगढ़ से धर्मशाला वोल्वो बस (Chandigarh to Dharamshala Volvo Bus) को शुरू कर दिया गया है। निर्धारित एसओपी के तहत इस बस को रूट पर चलाया जाएगा।

रीजनल मैनेजर धर्मशाला एचआरटीसी पंकज चड्डा ने बताया कि वीरवार सुबह 11.45 पर धर्मशाला से वोल्वो बस को चंडीगढ़ रूट पर भेजा जाएगा और यह बस चंडीगढ़ से रात 10.10 बजे वापस धर्मशाला के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला से अन्य रूटों पर चलने वाली अन्य वोल्वो बसों को भी निर्धारित एसओपी के तहत वीरवार से शुरू किया जाएगा।

जिसका बकायदा टाईमटेबल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। गौर हो कि सर्दियों में चंडीगढ़ से टूरिस्ट धर्मशाला और शिमला आउटिंग के लिए निकलते है और बस सविर्स शुरू होने से उनके लिए काफी राहत की बात होगी।