Home » Uncategorized » कांगड़ा की नर्सिंग स्टूडेंट ने लगाया फंदा, भाई की मौत से थी परेशान

कांगड़ा की नर्सिंग स्टूडेंट ने लगाया फंदा, भाई की मौत से थी परेशान

  • रूममेट को बहाने से भेजकर नर्सिंग स्टूडेंट ने की सुसाईड

होशियारपुर में बुधवार देर रात नर्सिंग स्टूडेंट ने हॉस्टल में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली थी और अभी ही घर से हॉस्टल लौटी थी। मृतका के भाई की भी कुछ समय पहले मौत हो गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, होशियारपुर के चंडीगढ़ रोड पर स्थित रयात बाहरा एजुसिटी में बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर की स्टूडेंट सुरभि दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश में अपने घर से वापस आई थी। वह हॉस्टल में रहती थी। बुधवार रात खाने के बाद उसने अपनी रुममेट से कहा कि उसने घर पर जरूरी बात करनी है, तो वह दूसरे कमरे में चली जाए।

इसके बाद रुममेट दूसरे कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद सुरभि ने अपनी रुममेट को देर रात तक पढऩे की बात कही और उसे दूसरे कमरे में ही सोने की रिक्वेट की। रुममेट के अनुसार, वह रात को दूसरे कमरे में सोई।

सुबह जब वह अपने कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने गार्ड को बुलाया, लेकिन सुरभि ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद हॉस्टल वार्डन को बुलाया गया। हॉस्टल वार्डन के आदेश पर दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान के शीशे को तोडक़र दरवाजा खोला गया तो देखा सुरभि फंदे पर लटकी हुई थी।

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, मृतका के भाई की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पुलिस और सुरभि के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।