- प्यार और दोस्ती की अनोखी शादी, तोड़े सारे रीति रिवाज, एक-दुसरे-तीसरे के बने
छत्तीसगढ़ में हुई एक अनोखी शादी बच्चे से लेकर बुढ़े तक की जुबानी चर्चा का कारण बन गई है। यहां एक युवक ने एक ही मंडप के नीचे अपनी दो गर्लफ्रेंडस की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली। वह दोनों लड़कियों के साथ लंबे समय से रिलेशन में था। 5 जनवरी को हुई इस अनोखी शादी में लगभग 500 मेहमान शामिल हुए, जबकि एक लडक़ी के मातापिता नहीं पहुंचे।
क्या है मामला?
मीडिया जगत में इंडिया टुडे से जुड़े एस. करीमुद्दीन की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिवासी बहुल बस्तर जिले में एक दूल्हा और दो दुल्हन एक ही मंडप में आदिवासी पारंपरिक पूजा विधान के साथ परिणय सूत्र में बंधे। बस्तर जिले के टिकरालोहगां गांव के रहने वाले चंदू का करंजी में रहने वाली हसीना बघेल और एंडरवाल में रहने वाली सुंदरी कश्यप से अफेयर था। हसीना को पता था कि चंदू उसके अलावा सुंदरी नाम की लडक़ी से भी प्यार करता है। उसी तरह सुंदरी को भी इस बात की पूरी जानकारी थी कि चंदू हसीना से भी प्रेम करता है। जो मुहाबरा चल निकला जब मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी।
शादी समारोह की तस्वीर वायरल
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 वर्षीय चंदू मौर्य ने बताया कि इसकी शुरुआत तीन साल पहले तब हुई, जब वह टोकापल इलाके में बिजली के खंभे गाडऩे गया था। वहां उसकी मुलाकात 21 साल की सुंदरी कश्यप से हुई। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। अलबत्ता दोनों ने मोबाइल पर बातचीत शुरू कर दी और शादी का प्लान बन गया।
वहीं एक साल के बाद 20 वर्षीय हसीना बघेल चंदू के गांव अपने रिश्तेदार की शादी अटेंड करने के लिए आई थी। लेकिन हसीना ने चंदू को पहली नजर में ही दिल दे दिया लेकिन जब हसीना ने चंदू से प्यार का इजहार किया, तो चंदू ने बताया कि वह पहले से रिलेशनशिप में है। हसीना ने फोन के जरिए रिलेशनशिप जारी रखने की बात कहकर संबंध नहीं तोड़े।
चंदू ने अखबार को बताया कि हसीना और सुंदरी, दोनों की एक-दूसरे से पहचान हो गई। उन्हें मेरे साथ रिलेशनशिप में कोई आपत्ति नहीं थी। हम लोग फोन पर ही बातचीत करते थे कि इसी बीच एक दिन हसीना मेरे घर आई और रहना शुरू कर दिया।
यह बात जब सुंदरी को पता चली तो वह भी साथ घर पर रहने लगी है । इसके बाद से ही तीनों एक परिवार की तरह घर में रहने लगे। चंदू का कहना है कि वह लोगों के सवालों से दुखी हो गया था। इसलिए दोनों से शादी करने का फैसला किया, क्योंकि दोनों ही मुझे प्यार करती हैं और मैं उन्हें धोखा नहीं दे सकता था।
सुंदरी का मानना है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब उसके घरवाले भी शादी से मान जाएंगे।