Home » Videos » 112 हैल्पलाईन के लिए इन्नोवा कारों का काफिला पहुंचा पंचकूला

112 हैल्पलाईन के लिए इन्नोवा कारों का काफिला पहुंचा पंचकूला

हजारों की तादाद में पंचकूला पहुंची इन्नोवा गाड़िया, जानिए क्यू

पंचकूला पुलिस लाईन (Panchkula Police Line) के बाहर पार्क हुई नई इन्नोवा क्रिस्टा कारें, जिन्हें जल्दी ही 112 इमरजेंसी नंबर पर हरियाणा में यूज़ किया जाएगा। गौर हो कि देश के 20 स्टेट जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश में टोलफ्री हैल्पलाईन नंबर 112 ने शामिल होने की मंजूरी दी है और 31 मार्च से यह सुविधा हरियाणा में लागू हो जाएगी जिसकी घोषणा अनिल विज ने बौदसी में पुलिस कांस्टेबल की परेड के दौरान की थी।

देश भर में चलने वाला इमरजेंसी हैल्पलाईन नंबर यूएसए 911 की तरह यूज़ किया जाएगा और इस केंद्र सरकार के 2013 के निर्भया फं ड से पैसा मंजूर किया गया है। मोबाईल पर शिकायतों को सूनने के लिए पंचकूला में एक हाई टैक सेंट्रल कमांड सेंटर भी बनाया जा रहा हैं जिसमें 5000 से ज्यादा पुलिस के कर्मी शिकायतों को सुनेगें।

Image: Express Punjab Twitter