Home » Uncategorized » महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 10 नवजात जिंदा जले

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 10 नवजात जिंदा जले

महाराष्ट्र के भंडारा इलाके में एक सरकारी अस्पताल में शनिवार की सुबह आग लग जाने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। जबकि अन्य 7 नवजात शिशुओं को बड़ी मश्कत के साथ बचाया गया है। जिन शिशुओं की मौत हो गई है उनके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है । इसके आलावा जिसे भी इस हादसे की जानकारी हुई है उसका दिल खबर सुन पसीज गया है। वहीं देश के तमाम बड़े नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है

शनिवार की सुबह लगी आग

बताया जाता है कि देर रात एक बजकर 30 मिनट के आसपास अस्पताल की एक नर्स ने यहां के न्यूबोर्न केयर यूनिट में धुंआ उठते हुए देखा। जिसके बाद उसने सीनियर डॉक्टरों को जानकारी दी। कर्मचारियों और डॉक्टर्स ने बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया, बच्चों की हालत इतनी बुरी थी कि कलेजा मुंह को निकल रहा था लेकिन तब तक 10 मासूम दम तोड़ चुके थे। 7 बच्चों को बचा लिया गया। इन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया दिया गया है।

सीएम उद्धव ठाकरे ने जताया दु:खज्

अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख जताया है। मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया है7 इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस हादसे को लेकर बातचीत की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम उद्धव ठाकरे ने जताया दु:ख

बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख जताया है। मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस हादसे को लेकर बातचीत की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली हादसा, जहां हमने कीमती युवा जीवन खो दिए है। मेरी संवेदना सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे आशा है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।