Home » Videos » रायपुर रानी क्षेत्र के पोल्ट्रीफार्मो में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन8) की हुई पुष्टि

रायपुर रानी क्षेत्र के पोल्ट्रीफार्मो में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन8) की हुई पुष्टि

  • रायपुर रानी (Raipur Rani) में 10 किलोमीटर तक रहेंगी कढ़ी निगरानी, पोल्ट्री फार्म मालिक परेशान।

बरवाला (Barwala) क्षेत्र की पोल्ट्री बैल्ट में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन8) वायरस की पुष्टि हो जाने से पूरे पोल्ट्री बाजार में हडकंप मच गया है। क्षेत्र के पोल्ट्रीफार्मो (Poultry Farms) मे से बर्ड्स के सैम्पल विभिन्न लैब में भेजे गये थे। जिनमें से अभी तक दो पोल्ट्रीफार्मो की रिपोर्ट में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन8) की पुष्टि हुई हैं। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के विशेष सचिव ने नोटिफिकेशन जारी कर रायपुर रानी खण्ड के गाँव खेडी स्थित सिद्धार्थ पोल्ट्री फार्म और दण्दलावड स्थित नेचर पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन8) के सैम्पल पॉजिटिव आने की बात कही है।

नोटिफिकेशन में इन पोल्ट्री फार्मो के एक किलोमीटर एरिया को संक्रमित क्षेत्र और 10 किलोमीटर एरिया को निगरानी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में लिखा है कि उक्त वर्णित क्षेत्र से पक्षी, अंडे या एवियन प्रजाति के मुर्गे यानि पोल्ट्री, डक, टर्की, ग्यूना फाउल आदि का चारा किसी अन्य क्षेत्र पर नहीं भेजा जायेगा। हालांकि स्वस्थ पक्षी और वायरस मुक्त क्षेत्र से प्रवेश कर सकते है। इन पोल्ट्रीफार्मो के निगरानी क्षेत्र में आने वाले पोल्ट्री फार्म विभाग के सर्विलांस पर रहेंगे।

वही खतरनाक वायरसों से बचने के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। केंद्र से आई टीम ने भी कस्बा के अस्पताल में आकर डॉक्टरो से स्थिति का जायजा लिया। जिन पोल्ट्रीफार्मो में ज्यादा मुर्गियों मरी है उसके तीन किलोमीटर दायरे के क्षेत्र को हाई रिस्क एरिया बनाया गया है। इस एरिया के गाँवो के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी। पंचकूला की सीनियर मेडिकल ऑफिसर सरोज अग्रवाल ने बताया कि बर्ड फ्लू व अन्य खतरनाक फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। कस्बा के स्वास्थ्य केंद्र में 5 बैड का आइसुलेशन वार्ड तैयार किया गया हैं।

वही दूसरी ओर एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन8) (Avian Influenza H5N8) की पुष्टि हुये सिद्धार्थ पोल्ट्री फार्म के मालिक सुधीर वालिया ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा सही तरीके से सैम्पल नही लिये गये है। उनका कहना है कि जो बीमारी बर्ड्स में आई है उसके बारे में उनको कोई जानकारी नही है। जबकि ये बीमारी सभी पोल्ट्रीफार्मो में आ चुकी है। सुधीर वालिया का कहना है कि इस बीमारी में चार – पांच पोल्ट्रीफार्म खत्म हो चुके है। कुछ पोल्ट्रीफार्मो से इफैक्टिव बर्ड्स के सैम्पल ठीक तरीके से नही लिये गये। सुधीर वालिया ने कहा कि सभी पोल्ट्रीफार्मो में दोबारा से सैंपलिंग की जानी चाहिये।

उनके फार्म में पन्द्रह हजार के करीब बर्ड्स थे जिनमें से अब सिर्फ एक हजार बचे है। पशुपालन विभाग द्वारा अब उन्हे भी दबाने की बात कही गयी है। नरेंद्र पॉल्ट्री फार्म के मालिक शीशपाल ने कहा कि क्षेत्र में करीब 10 फार्म ही ऐसे है जो इस बीमारी से बचे हुये है। बाकि सभी फार्मो में करीब 50 हजार से एक लाख तक मुर्गियों की मौत हुई है। शीशपाल ने कहा कि उनका पोल्ट्रीफार्म सिद्धार्थ पॉल्ट्री से एक किलोमीटर से ज्यादा दूर है फिर भी नोटिफिकेशन के साथ जारी लिस्ट में उनके पोल्ट्रीफार्म का नाम भी लिखा हुआ है। उनका कहना है कि उनके पोल्ट्रीफार्म में हालात ठीक है। पशुपालन विभाग द्वारा अभी तक कोई सैम्पल नही लिया गया अगर विभाग चाहे तो सैम्पल ले सकता है और रिपोर्ट ठीक न आये तो जो कार्यवाही बनती है वे उसे जरूर पूरा करेंगे।