- स्टोर को कैरी बैग के नाम पर पैसे वसूलने पडे मंहगे, कोर्ट ने लगाया जुर्माना
कैरी बैग के नाम पर पैसे वसूलने का सिलसिला अभी भी जारी है। बड़े-बड़े शापिंग माल्स से लेकर शॉप्स में ग्राहकों से कैरी बैग के नाम पर अलग राशि वसूली जा रही है। इस मामले में डिस्टिक कंज्यूमर फोरम ने सख्ती दिखा कर चंडीगढ़ मिनीसो स्टोर को एक सौ साठ गुणा जुर्माना देने के आदेश दिए हैं।
ऐसा ही मामला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 स्थित एलांते माल में देखने को मिला, जहां पर मिनीसो स्टोर (Miniso store elante mall) ने अपने ग्राहक से कैरी बैग के नाम पर 10 रुपये मांगने महंगे पड़ गए। जानकारी अनुसार सेक्टर 21 की आशिमा दत्त ने मिनीसो स्टोर के खिलाफ कंज्यूमर कमिशन में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत की सुनवाई पर चंडीगढ़ डिस्टिक कंज्यूमर फोरम ने स्टोर पर 500 रुपये का हर्जाना लगाया और उन्हें 1100 रुपये मुकदमे पर हुए खर्च को अदा करने के निर्देश दिए हैं। स्टोर को ग्राहक से 10 मांगने इतने महंगे पड़ गए कि उसे अब 10 रुपये के बदले 1600 चुकाने पड़ेगे। आशिमा ने शिकायत में बताया कि पिछले साल एलांते मॉल के मिनीसो स्टोर पर शॉपिंग के लिए गई थी। वहां उन्होंने 670 रूपए का सामान खरीदा। लेकिन जब उन्होंने बिल अदा किया तो उन्हें पता चला कि उनसे 10 कैरी बैग के वसूले जा रहे हैं।
उन्होंने इस बात का विरोध किया लेकिन स्टोर ने उनकी एक न सुनते हुए कैरी बैग के नाम पर 10 रुपये वसूल किए। जिसके बाद उन्होंने कंपनी के खिलाफ चंडीगढ़ कंज्यूमर कमिशन में शिकायत दर्ज करवाई। कंज्यूमर कमीशन ने सुनवाई के बाद आशिमा की शिकायत को सही ठहराते हुए कंपनी को 1100 मुकदमे पर हुए खर्च को अदा करने के निर्देश दिए।