- 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन यह टोटके, आपका जीवन बदल सकते है
मकर संक्रांति के साथ ही सूर्य उत्तरायण हो जाता है। दान के साथ-साथ पूजा पाठ करना का बहुत इस दिन अधिक महत्व है। यहां दान देने से कई गुना अधिक फल मिलता है। देश मे इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी। मकर संक्रांति को पंजाब के साथ हिमाचल प्रदेश में खिचड़ी का त्योहार भी कहा जाता है। इस दिन खिचड़ी खाने के साथ-साथ पतंग उड़ाना भी शुभ संकेत माना गया है।
हमारें शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने जाते है। जिसके साथ ही शुभ कामों की शुरुआत इसी दिन से हो जाती है। लेकिन इस दिन कई ऐसे काम होते है। जिन्हें करनी की मनाही रहती है आप भी जानिए इस दिन के बारे में…..
मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
पुण्य काल- प्रात- 8 बजकर 3 मिनट 7 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट तक
महापुण्य काल -प्रात- 8 बजकर 3 मिनट 7 सेकंड से 8 बजकर 27 मिनट 7 सेकंड तक
मकर संक्रांति के दिन क्या करें और किससे बचें दिन की शुरूआत स्नान से ही करे ।
रोजाना हम बिना नहाए चाय, नाश्ता आदि कर लेते है लेकिन मकर संक्रांति के दिन भूल कर भी ऐसा बिल्कुल भी न करें। शास्त्रों के अनुसार इस दिन स्नान-दान और पूजा-पाठ करने के बाद ही किसी भी चीज का सेवन करना चाहिए। हो सके तो आप घर में एक देशी घी का दीपक जलाएं।
दान का महत्व हैं ज्यादा
मकर संक्रांति के दिन अपने घर के बाहर से किसी भिखारी को भुखा और खाली हाथ न लौटाए। इस दिन दान देने का बहुत अधिक महत्व होता है। ऐसा करने से आपको दोगुना फल मिलेगा। इसलिए इस दिन अपनी हैसिएत के अनुसार जरूर दान दें। अगर आपके घर पर कोई व्यक्ति आए जो कि साधु, संत, भिखारी हो उसे खाली हाथ न जाने दें।
तामसी भोजन से बचें
मकर संक्रांति के दिन हमें प्याज, लहसुन, मांस जैसे तामसी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपके अंदर अधिक गुस्सा और इष्र्या भरेगा।
नशे से रहें दूर
इस दिन हमें किसी भी तरह के नशा से बचना होगा। एल्कोहाल ना लें और स्मोकिंग करने से भी बचें।
किसी पर न करे गुस्सा
इस दिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। पूरा दिन किसी को गाली गलौच या अपशब्द न कहें और न ही गुस्सा करें। सभी के साथ मधुर भाषा से पेश आए। इसके साथ ही बड़े लोगों का सम्मान जरूर करे।
सूर्य ढलने से पहले करे भोजन
अगर सूर्य देव की हमेश अपने पर कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन संध्या काल यानी सूरज ढलने के बाद अन्न का सेवन न करे।
इन वस्तुओं का करे सेवन
मकर संक्रांति के दिन हमें चावल और मूंग की दाल के साथ तिल का सेवन करना शुभ माना जाता है।