Home » Others » लोहड़ी के त्यौहार पर बधाइयों को दौर शुरू, सीएम पंजाब और हरियाणा ने की कामना

लोहड़ी के त्यौहार पर बधाइयों को दौर शुरू, सीएम पंजाब और हरियाणा ने की कामना

  • नए साल पर लोहड़ी त्यौहार पर शुभकामनाओं का दौर शुरू, देखें सोशल मीडिया पर मैसेज।

आज लोहड़ी का पवित्र त्यौहार है और हर साल हम नए साल की शुरुआत इस त्यौहार के साथ करते हैं। मकर संक्रांति के ठीक एक दिन ये लोहड़ी का त्यौहार मुख्य रूप से उत्तर भारत के प्रमुख त्यौहार में से एक है लेकिन आपसी भाईचारे और हर्षोल्लास का प्रतीक मान इसे पूरे देश में मनाया जाता है।

इस पर्व पर मूंगफली, गुड़, तिल, गचक की बाजार में जमकर खरीददारी होती है और शाम के समय सभी लोग इक_ा होकर घर के बाहर लोहड़ी (रुशद्धह्म्द्ब 2021) जलाते हैं तो उसमें मूंगफली, गुड़, तिल, गचक की आहूति डालकर आग की परिक्रमा कर अपने खुशहाल जीवन की कामना करते हैं।

महिलाएं और बच्चे लोकगीत गाते है। शादी और नवजात बच्चों के घरों में ढोल बजाए जाते हैं। बड़े बुजुर्ग नई दुल्हनों और नवजात को आर्शीवाद देते हैं।

इधर, इस खास मौके पर आज सभी लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई संदेश भेजकर उन्हें लोहड़ी की बधाई दे रहे हैं। चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने लोहड़ी की बधाई दी है।

परिदा ने लोहड़ी की बधाई दी है।

वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी बधाई संदेश लिखा हैं।

उधर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी जनता को संदेश देकर बधाई दी हैं।