Home » Uncategorized » ऑटो से युवती के अपहरण की गुहार सुन महिला DSP ने दबोचे दो आरोपी

ऑटो से युवती के अपहरण की गुहार सुन महिला DSP ने दबोचे दो आरोपी

  • कॉलेज जा रही छात्रा का अपहरण, रास्ते में  DSP ने पीछा कर दबोचे आरोपी।

हरियाणा के हिसार जिले में महिला पुलिस अधिकारी की सुझबुझ से एक युवती का दिनदिहाड़े ऑटों से अपहरण होने से उस समय बच गया, जब अपनी गाड़ी में जा रहीं थी, डीएसपी ने तुरंत गाड़ी से पीछा कर ऑटो को रुकवाकर युवती को बचा लिया। आरोपी युवक और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और लडक़ी के बयानों के आधार पर मिलगेट थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

मामले के जानकारी अनुसार जिस ऑटो में युवती को ले जाया जा रहा था, उसमें काले रंग के कपड़े के पर्दे लगे हुए थे। जब ऑटो कैंची चौक से सिरसा रोड की तरफ ले जा रहा था तो वहीं से डीएसपी भारती डबास भी गाड़ी से जा रही थीं।

युवती ने बताया कि वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। रास्ते में कॉलेज के लिए ऑटो लिया, जिसमें एक युवक पहले से सवार था और दूसरा चला रहा था। कुछ दूर चलने के बाद ही युवक ने युवती का मुंह दबा लिया। युवती ने बीच-बीच में मुंह छुड़वाकर मदद की गुहार लगाती रही जिसकी आवाज सुनकर भारती डबास ने सुना और ऑटो का पीछा कर उसे रुकवा लिया।

ऑटो चालक और उसका दोस्त गिरफ्तार, केस दर्ज

आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक ऑटो चालक और दूसरा उसका दोस्त था। पुलिस ने युवती के बयान पर मिलगेट निवासी आरोपी विनोद और भैणी अमीरपुर निवासी नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीआरओ विकास लोहचब ने मामले की तफ्तीश की है। जिसमें युवती ने बताया कि जब वह ऑटो में सवार होकर कॉलेज के लिए जा रही थी। उस दौरान ऑटो में चालक के अलावा एक अन्य युवक भी सवार था। एक युवक ने उसका मुंह दबा लिया और दूसरा ऑटो को सिरसा रोड की तरफ ले जाने लगा। युवती का आरोप है कि दोनों युवकों ने उससे रास्ते में कहा कि वह दुष्कर्म करने के लिए ले जा रहे हैं और उसके बाद उसे मारकर फेंक देंगे। इसके बाद युवती ने चिल्लाना शुरू कर दिया। पुलिस पीआरओ विकास कुमार के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 354, 354ए, 367, 506, 34 और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

घटना के बाद डीएसपी ने सूचना एसपी को दी। इसके बाद शहर के सभी ऑटो से पर्दे हटाने के निर्देश जारी कर दिए, ताकि शहर में इस तरह की घटना ना हो।