- ट्राईसिटी में 23 जनवरी से ड्राइव इन सिनेमा शुरू , कार में बैठकर देखेगें मुविज
ट्राईसिटी में पहली बार 23 जनवरी से ड्राइव इन सिनेमा (Drive-in cinema) शुरू हो रहा है। अब लोग अपनी गाडिय़ों में बैठकर ही फिल्म देख सकेंगे। पहले यह पैर्टन वेस्टर्न कंट्री में था लेकिन कोरोना ने सबकी जिंदगी बदलकर रख दी है। लोग अब सिनेमा हॉल में फिल्म देखने नहीं जा पा रहें हैं। ऐसे में लोगों को घरों से निकालने के लिए अब नए-नए आइडिया पर काम हो रहा है।
‘ड्राइव इन सिनेमा’ के नाम से वीकएंड पर मुल्लांपुर में कुराली रोड (Mullapur Kurali road) पर ही 30 फीट चौड़ी स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जाएंगी। जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है। हर शनिवार और रविवार को दो शो दिखाए जाएंगे। शाम को 7.30 बजे से शो शुरू होगा।
ट्राईसिटी ड्राइव इन सिनेमा टिकट रेट्स (Chandigarh Drive-in Cinema ticket rates)
जीएसटी समेत 1180 रुपए पर आप एक टिकट खरीद सकते है जिस पर एक गाड़ी में चार लोग आराम से बैठ कर देख सकते हैं। शो स्थल पर आप बाहर से खाने को कुछ भी नहीं ला सकेंगे। शो स्थल पर फूड एंड ब्रेवरी स्टोर्स होंगे। यहां से आप खाने-पीने का सामान खरीद सकेंगे।
आवाज आपकी कार में सुनाई देगी
सबसे पहले टिकट लेने वाले को एक फ्रीक्वेंसी ट्यून दी जाएगी। जैसे एफएम चैनल की फ्रीक्वेंसी होती है, वैसी ही। इसे आप अपनी गाड़ी में स्कैन करेंगे तो फिल्म की आवाज गाड़ी में आना शुरू हो जाएगी। सामने लगे पर्दे पर सिर्फ फिल्म दिखाई देगी लेकिन आवाज आपकी गाड़ी में लगे स्पीकर्स पर सुनाई देगी।
फिल्में जो आपकों दिखाई जाएंगी
- 23 जनवरी- ये जवानी है दिवानी
- 24 जनवरी:-एवेंजर्स एंड गेम
- 30 जनवरी- जब वी मेट
- 31 जनवरी- नॉटिंग हिल
फिल्म देखने के लिए रूल्स
- आपकों फिल्म देखने के लिए आधा घंटा पहले शो साइट पर पहुंचना होगा, ताकि आप अपनी गाड़ी को सही जगह पार्क कर सकें।
- शो में इंट्री सिर्फ मास्क और सैनिटाइजर पहनने वालों को दी जाएगी।
- कार पार्क करने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
You can buy your tickets HERE