- चंडीगढ़ – 1 फरवरी से खुलेगे गर्वनमेंट स्कूल, प्राइवेट को फैसला पेरेंट्स पर।
प्रशासन ने आर्डर जारी कर कहा है की 6th से 8th क्लास तक 1 फरवरी से चंडीगढ़ सरकारी स्कूल खुलेगें (Chandigarh govt school will open)। हालांकि शहर में नौवीं से बारहवीं क्लास तक के स्कूलों को पहले ही 2 नवंबर से खोल दिया गया था। प्राईवेट स्कूलों का कहना है कि वे पहले पेरेंट्स से पूछेंगे कि क्या वे अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं।
एजुकेशन डॉयरेक्टर रूबिंदरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि अगले हफ्ते से डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर, स्कूल प्रिंसिपल और पेरेंट्स के साथ मीटिंग कर स्कूल खोलने के आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। स्कूल आने वाले स्टूडेंट्स को अपने पेरेंट्स की लिखित में परमिशन जमा करवानी होगी।
चंडीगढ़ प्रशासन ने प्राईवेट स्कूलों को खोलने को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है। हालांकि शहर के प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपलों का कहना है कि वे एक सर्वे करवा कर ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार होगें, अगर पेरेंट्स हामी भरेंगे तो ही स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा।
गौर हो कि 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद से ही छठी से आठवीं क्लासें बंद हैं। अभी पढ़ाई ऑनलाईन के जरिए हो रही हैं।