Home » Videos » पंचकूला बस-स्टॉप पर बनायीं जा रही सुन्दर पेंटिंग्स

पंचकूला बस-स्टॉप पर बनायीं जा रही सुन्दर पेंटिंग्स

पंचकूला नगर निगम द्वारा आजकल शहर के बस-स्टॉप पर सुन्दर पेंटिंग बनवायी जा रही है। किसी पंचकूला बस-स्टॉप (Panchkula bus stop) पर पंजाबी भंगड़ा डालते हुए पेंटिंग की गयी है तो किसी पर हरयाणवी कल्चर की पेंटिंग। नगर निगम द्वारा यह सब पंचकूला शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swach Sarvekshan 2021) में नंबर 1 पर लाने की कोशिश में किया जा रहा है।

नगर निगम पंचकूला ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर कमर कस ली है। पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में पंचकूला का 56वां स्थान था जिससे लेकर जनता और विपक्ष पार्टियों ने शहर में साफ सफाई के दावों के लेकर विधायक और सरकार पर खुब हो हल्ला मचाया था। इसी को सामने रखते हुए पंचकूला के कमिशनर आरके सिंह ने बताया कि इस साल हम पंचकूला शहर को नंबर वन बनाने के लिए ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल हम 56वें रैंक पर थे और पंचकूला शहर के वासियों के सहयोग से हम अब टॉप में आ सकते हैं।

बड़ा सवाल

क्या पंचकूला में इतनी सवच्ता है या फिर पेंटिंग्स बनाकर हे निगम आम जनता को लुभाना चाहती है। पंचकूला में सबसे बड़ी समस्या गार्बेज ग्राउंड की है। जिसकी ऊंचाई आये साल भड़ती ही जा रही है। आवारा पशु सड़को पर घुमते नज़र आते है जिसको रोकने में निगम असफल साबित हो रही है।

आप भी दे अपना फीडबैक

पंचकूला शहरवासी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हिस्सा लेने क लिए नागरिक फीडबैक website के तहत ऐप को डाउनलोड करें या फिर फीडबैक लिंक क्लिक करके फीडबैक अधिक से अधिक मात्रा में रजिस्टर्ड करवाएं। इसके अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में पंचकूला नगर निगम के कार्यकर्ता लोगों को फीडबैक करने और अवेयरनेस लाने में भी कार्यरत हैं।

आप अपना कीमती फीडबैक नगर निगम ने सरल केंद्र, मनसा देवी, बस स्टैंड, यवनिका पार्क, नाडा साहिब, रेलवे स्टेशन पर भी दे सकते है। इन स्थानों पर पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 फीडबैक में मदद ली जा सकती है। इन स्टेशनों पर सहायता के लिए वांलटियर्स उपलब्ध है। उपयुक्त आरके सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि “आइए हम सब मिलकर पंचकूला को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सफल बनाने के लिए प्रयास करें।”

अपना पंचकूला स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 फीडबैक देने के लिए यहाँ क्लिक करे www.swachhsurvekshan2021.org