Home » Others » सड़क चौड़ी करने के लिए 39 हरे पेड़ काटेगा चंडीगढ़ प्रशासन

सड़क चौड़ी करने के लिए 39 हरे पेड़ काटेगा चंडीगढ़ प्रशासन

चंडीगढ़ में सांसद के ड्रीम प्रोजक्ट ट्रिब्यून चौक पर फ्लाईओवर बनाने को लेकर काटें जाने वाले सैकड़ों पेड़ों का विरोध अभी थमा भी नहीं है कि प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म चौक से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) वर्कशॉप तक के रोड को इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में रेलवे लाइट प्वाइंट तक चौड़ा करने के लिए 39 पुराने पेड़ काटने की प्लानिंग कर ली है। यह पेड अर्जून छाल, शहतूत, नीम, आकाश नीम और बालम खीरे के हैं।

इंडस्ट्रीयल एरिया फेस-1 में निकलने वाली रोड़ को चौड़ा कर ट्रिब्यून चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या का हल निकाला जाएगा और इसके लिए फ्लाईओवर की प्लानिंग पर भी काम चल रहा है। इस सडक़ के साथ मध्य मार्ग, पीजीआई, पंजाब सचिवालय, हरियाणा सचिवालय समेत चंडीगढ़ में जाने वाले लोगों को ट्रिब्यून चौक की भीड़ से राहत मिलेगी व पंचकूला जाने वाले लोगों का टाईम भी बचेंगा। प्रशासन के वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पेड़ों को दुबारा लगाने व इससे अधिक संख्या में पेड़ लगाने के निर्देश मिल गए हैं।

वहीं इनवायरनमेंट सोसायटी आफ चंडीगढ़ के मैंबर सचिव रोहन सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से शहर के विकास के नाम पर हरियाली को काटना गलत है। पहले ट्रिब्यून फलाईओवर बनाने के लिए सैकड़ों वृक्षों को काटने की तैयारी की गई और अब रोड़ को चौड़ा करने के लिए पुराने पेड़ काटें जा रहे हैं। रोहन ने प्रशासन से मांग की कि यदि जहां कोई भी एक पेड़ काटा जाता है तो उसके बदले दस गुण पेड़ लगाए जाएं या कोई ओर हल निकाला जाये। उन्होंने कहा कि शहर की हरियाली के साथ छेड़छाड़ सहन नहीं की जायेगी। वहीं जीरकुपर की ओर से रोड़ चौड़ा करने का काम भी शुरू कर दिया गया हैं।

Note: Picture is just for representative purpose.