- बलटाना में CAने की आत्महत्या, पुलिस चौकी इंचार्ज समेत 6 बिजनेस पार्टनर दोषी
प्रीत कालोनी बलटाना (Preet colony Baltana) में सोमवार को एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान मशहूर एडवोकेट और बिजनेस मैन दीपक अरोडा (Deepak Arora) 42 साल के रूप में हुई है। परिवार को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दीपक ने छह लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
चार पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा गया है कि होटल के पार्टनर और बलटाना चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह (Kulwant Singh) के साथ मिलकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं और धमकी दी जा रही है। सुसाइड नोट में आरोपियों द्वारा परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी देने की बात कही गई है।
अब परिवारिक मैंबर्स ने भी आरोप लगाया है कि दीपक के पार्टनरों की ओर से चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर तंग और परेशान करने के कारण ही उसने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट के मुताबिक दीपक ने लिखा है कि उसके बैंक खाते की चेक बुक चुराकर दविदर राणा द्वारा फर्जी साइन कर उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिससे वह मानसिक तौर पर काफी परेशान था। सुसाइड नोट के अनुसार चौकी इंचार्ज कुलवंत के अलावा दविदर सिंह, प्रेम मनोचा, मनी गुप्ता, रवि अरोड़ा व विपिन छाबड़ा मालिक होटल डायमंड लीफ को मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। वहीं चौकी इंचार्ज की दलील-देह व्यापार के आरोप में केस दर्ज किए जाने के कारण ही मुझे झूठा फंसाया गया हैं।
मामले के सबंध एसएसपी मोहाली सतिदर सिंह (SSP Satinder Singh) ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जांच में यदि मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज के शामिल होने की पुष्टि हुई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उधर, बलटाना चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह का कहना है कि मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें बतौर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। जबकि अक्टूबर माह में दीपक अरोड़ा व उनके पार्टनर के खिलाफ देह व्यापार के तहत एफआइआर दर्ज हुई थी।