Home » Others » भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन

भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन

  • सीधे दिल में उतरने वाले भजनों के गायक नरेंद्र चंचल नहीं रहें।

भजन सिंगर नरेंद्र चंचल का आज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वे 80 साल के थे। (Narendra Chanchal Died at 80) जिनके भजनों की आवाज सीधे दिल तक जाती हैं। चाहेें चलो बुलावा आया है हो या फिर ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा के।

उन्होंने माता के जगराते को अलग दिशा दी। उन्होंने ना सिर्फ शास्त्रीय संगीत में अपना नाम बनाया बल्कि लोक संगीत में भी उनकी कहीं बराबरी नहीं है। हालांकि नरेंद्रे चंचल का बॉलीवुड फिल्मों से गहरा नाता नहीं रहा लेकिन फिर भी उन्होंने जागरण को एक बड़ी इंडस्ट्री बना दिया था।

अमृतसर में जन्में नरेंद्र चंचल ने अपनी मां कैलाशवती को मातारानी के भजन गाते हुए सुना था उसके बाद मां के साथ बैठकर भजन गाने लगे। परिवार के लोग बताते हैंकि नरेंद्र बचपन में बहुत शैतान थे, उनका मन पढऩे-लिखने में बिल्कुल नहीं लगता था । उनके शरारती स्वभाव और चंचलता की वजह से उनके हिंदी टीचर उन्हें चंचल कहकर बुलाते थे। यहीं शब्द बाद में नरेंद्र ने अपने नाम के साथ हमेशा के लिए जोड़ लिया था।

भजनों के गायक को पंचकूला समाचार भाववीनी श्रदांजलि देता हैं।