Home » Others » चंडीगढ़ 14 साल का अर्णव अग्रवाल, बनेगा देश में टॉप टेबल टेनिस स्टार

चंडीगढ़ 14 साल का अर्णव अग्रवाल, बनेगा देश में टॉप टेबल टेनिस स्टार

  • चंडीगढ़ 14 साल के टेबल टेनिस स्टार अर्णव अग्रवाल ने जीते हैं कई मैडल।

मनीमाजरा के गुरूकुल ग्लोबल स्कूल (Gurukul Global School) में पढऩे वाले अर्णव अग्रवाल (Arnav Aggarwal) की काबलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी वह 14 साल के हैं और टेबल टेनिस की जूनियर नेशनल रैंकिंग में उसका तीसरे स्थान हैं। खेलो इंडिया स्कालरशिप ले रहा है और अभी सब जूनियर (अंडर-18) कैटेगरी में 33वें स्थान पर हैं। एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए उभरते हुए टेबल टेनिस स्टार अर्णव की माता नमिता अग्रवाल ने बताया कि अर्णव पिछले साल ही जूनियर कैटेगरी में आया है। अभी उसे 4 साल इसी कैटेगरी में खेलना है। ऐसे में उम्मीद है की जा रही है कि उसकी रैंकिंग में काफी सुधार आएगा।

पिता की कोचिंग में लेता हैं ट्रेनिंग

रिर्जव बैंक आफ इंडिया के इम्पलॉई संजीव अग्रवाल भी टेबल टेनिस के नैशनल प्लेयर रह चुके हैं। हरियाणा और चंडीगढ़ की ओर से खेल चुके संजीव ने बताया कि टेबल टेनिस के प्रति अर्णव का वैसा ही प्यार है जैसा मेरा खेल के लिए स्कूल और कॉलेज के समय में हुआ करता था। अर्णव के खेल की शुरूआत बताते हुए कहा कि सेक्टर -23 के टेबल टेनिस हॉल में मेरे साथ जाता रहा हैं, यही से अर्णव ने भी इस खेल में रूचि दिखाना शुरू कर दिया। उसके खेल के प्रति बढ़ते झुकाव को देखते हुए मैंने उसे कोचिंग देनी शुरू कर दी, अभी अर्णव काफी अच्छा खेल रहा है। मुझे उम्मीद है कि वह एक दिन अपना नाम देश के टॉप टेबल टेनिस प्लेयर्स में शामिल करेगा।
कई नैशनल कम्पीटिशन में जीते हैं मेडल

  • साल 2019 में गुजरात, नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप -2018 में ब्रांज मेडल
  • साल 2018 में इंटर स्कूल स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
  • साल 2018 में चंडीगढ़ स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
  • साल 2017 में सब जूनियर नेशनल इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल
  • साल 2017 में आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट इंडिया टेबल जूनियर एंड कैडिट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता
  • साल 2017 में कर्नाटक में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल
  • साल 2016 में इंदौर में नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल