Home » Others » बढ़ रहें हैं चंडीगढ़ में पार्किंग फीस, पार्क करते समय उलझे नहीं

बढ़ रहें हैं चंडीगढ़ में पार्किंग फीस, पार्क करते समय उलझे नहीं

  • जानिए अब चंडीगढ़ में नए पार्किंग चार्जेज, कितनी होगी पार्किग फीस।

अब तक चंडीगढ़ की 89 पेड पार्किंग में दिन भर टू व्हीलर पार्क करने पर पांच रुपए और फोर व्हीलर के 10 रुपए चार्ज किए जा रहे हैं। लेकिन स्मार्ट फीचर लगाने के बाद अब लोगों को ज्यादा चार्जेज चुकाने होगें। जो कि चार घंटे के टू व्हीलर के 5, चार घंटे के बाद 10 और 12 घंटे बाद 20 रुपए हो जाएगें।

कुछ ऐसा ही होगा, फोर व्हीलर के लिए जिसमेें चार घंटे तक 10 रुपए, चार घंटे बाद 20 रुपए और 12 घंटे के बाद 40 रुपए चार्ज किए जाएंगे। अगर निगम की पार्किंग में स्मार्ट फीचर चेकिंग में सही पाए गए तो बढ़े रेट फरवरी महीन में कभी भी लागू किए जा सकते हैं। नगर निगम ने पिछले साल जनवरी में 89 पार्किंग का टेंडर सिर्फ दो कंपनियों को अलॉट किया था।

इसमें जोन -1 के 32 पार्किंग लॉट पाश्चात्य और जोन टू के 57 पार्किंग लॉट्स शाम सुंदर सिंह को अलॉट किए थे। अलॉटमेंट के बाद दोनों कंपनियों को 3 माह के अंदर स्मार्ट फीचर लगाने थे। लेकिन कोरोना के चलते कंपनियों का काम भी कम हो गया था। जिसमें निगम ने कंपनियों की लाइसेंस फीस दिसंबर तक कम कर दी । जनवरी माह में लाइसेंस फीस पूरी देनी है। इसीलिए निगम ने भी कंपनियों को स्मार्ट फीचर लगाने के लिए कहा था। जिसकी डेड लाइन 31 जनवरी है।

पार्किंग कांट्रेक्टर को कंडीशंस

निगम पार्किंग कांट्रेक्टर को कंडीशन है कि स्मार्ट फीचर में वे चाइनिज आईटम न लगाए। अभी कुछ ही पार्किंग में डिजिटल स्क्रीन ही लगी है। जिसमें गाडिय़ों की एंट्री के बारे में पता चलता है। पार्किंग में सीसीटीवी कैमरा लगाने हैं। जिनके जरिए पार्किग की कैपेसिटी का व्हीकल्स आर्नस को एंट्री प्वाईट पर ही पता चल सकेगा। लेकिन पार्किंग में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगे हैं।

पहले ही पार्किग में ज्यादा रेट

चंडीगढ़ के फन रिपब्लिक, एलांते मॉल के सामने और मनीमाजरा के फन रिपब्लिक के बाहर बनी पेड पार्किंग में टू व्हीलर से 20 और फोर व्हीलर से 40 रुपए एक बार पार्क करने या दिन भर पार्क करने के लिए जा रहे हैं। यहां चार घंटे वाली सिस्टम लागू नहीं होगा।