Home » Videos » चार करोड़ की लागत से बनेगा पंचकूला में डॉग पौंड

चार करोड़ की लागत से बनेगा पंचकूला में डॉग पौंड

  • पंचकूला में बन रहा हैें डॉग पौंड, 1000 डॉग रह सकेगें एक साथ।

पंचकूला नगर निगम की ओर से अवारा कुत्तों को रखने के लिए सुखदर्शनपुर में करीब 5 एकड़ के एरिया में डॉग पौंड (Dog Pond) बनाया जा रहा है। सुत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि डॉग पौंड का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Gian Chand Gupta) अगले माह 5 फरवरी को करेंगे। आपको बता दें कि करीब 5 एकड़ एरिया में बनने वाले डॉग पौंड को करीब 4 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

शुरूआती दौर में यहां करीब 1 हजार डॉग के रखने की व्यवस्था होगी। जिसमें करीब 850 आवारा कुत्तों और 150 पालतु कुत्तों की रखने की व्यवस्था है। हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला के नगर निगम मेयर ने डॉग पौंड का दौरा कर निर्माणकार्य का जायजा लिया था। जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द डॉग पौंड का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए थे। दूसरी ओर से नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए टेंडर की प्लानिंग की जा रही है ताकि जल्द से जल्द से काम शुरू हो सके।

शहर में आवारा कुत्तों पर लगेगी रोकथाम

विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एक कार्यक्रम में बताया था कि शहर में डॉग पौंड का उद्घाटन 5 फरवरी को किया जाएगा। जिसके बाद से कुछ हद तक आवारा कुत्तों की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।