- 26 जनवरी से हरियाणा में यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज होगें तंबाकू-फ्री।
हरियाणा के सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी को 26 जनवरी से तंबाकू-फ्री (Tobacco Free) किया जाएगा। स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए संस्थानों के कैंपस में स्लोगन लिखे जाएंगे और नोडल ऑफिसर तैनात कर तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत करने हेतु अलग-अलग कदम उठाए जाएंगे। उक्त जागरूकता अभियान में हरियाणा का शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर चलाया जाएगा।
उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी स्टेट यूनिवर्सिटी व प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अलावा सभी सरकारी, एडिड व अन्य कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं ताकि वे अपने-अपने शैक्षणिक संस्थान को 26 जनवरी तक तंबाकू- फ्री कर दें और भविष्य में इसको बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।