- स्कूटर राईडर का लेड़ी ट्रैफिक कांस्टेबल से मिसबिहेव पड़ा महंगा…..
चंडीगढ़ में लेडी पुलिस ट्रैफिक कांस्टेबल से स्कूटर राईडर का उलझना उस समय महंगा पड़ गया जब लेडी कांस्टेबल ने मिसविहेब की शिकायत अपने अधिकारी से कर दी और मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
मामला मनीमाजरा का है, माडर्न कांप्लेक्स के हरीश को ट्रिप्पल राइडिंग और बिना हेलमेट घूमने पर चालान नहीं कटवाने को लेकर महिला पुलिसकर्मी से मिसविहेब करना मंहगा पड़ा। मनीमाजरा पुलिस ने लेडी पुलिस की शिकायत पर स्कूटर चालक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मिसविहेब करने के आरोप में मामला दर्ज कर काबू कर लिया है। जबकि अन्य दो आरोपियों पंचकूला के सोमपाल और राहुल के खिलाफ 107-151 की कार्रवाई की गई। मुख्य आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार लेडी पुलिसकर्मी मोनम ने दी शिकायत में बताया कि रिपब्लिक डे के मद्देनजर थाना पुलिस जगह-जगह नाके और गश्त लगा रही है। उसकी ड्यूटी गोविंदपुरा बीट बाक्स के एरिया में लगी हुई थी। शनिवार शाम जब वह पुलिस पार्टी के साथ पेट्रोलिंग कर रहीं थी तो तीन युवक एक्टिवा पर बिना हेलमेट घुम रहे थे जब स्कूटी रोककर डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए कहा तो चालक हरीश ने हाथ खींचते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा। बात बढ़ते देख मोनम ने अधिकारियों को शिकायत की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य साथी पंचकूला निवासी सोमपाल व राहुल के खिलाफ 107-151 की कार्रवाई की गई है।
Note: Picture just for representative purpose.