चंडीगढ़ एमसी की ओर से 160 इम्पॉलाईज की भर्ती के लिए तैयारी पुरी कर ली है और एक टाईअप के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी को अपनी नियम और शर्तें भेज चुका है।
एमसी जल्द ही फायर डिपार्टमेंट के लिए 81 फायरमैन और 1 फायर स्टेशन ऑफिसर की भर्ती करेगा। इसके अलावा 41 पद क्र्लक 3 ड्राफ्टमेंन और डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए होगें। एमसी के सुत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रिर्जवेशन पैरामीटर, एज, और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के सभी नियम और शर्तों को तैयार किया जा चुका है और डॉक्यूमेंट्स को पंजाब यूनिवर्सिटी को भेजे गए हैं ताकि एक एडर्वरटाईजमेंट जारी किया जा सकें और एग्जाम लेकर रिजल्ट अनांउस करेगा। गौर हो कि 2010 में फायर और एमरजेंसी सर्विस में कोई भर्ती नहीं की गई हैं और चंडीगढ़ शहर में यह डिपार्टमेंट इम्पॉलाईज की शार्टेज झेल रहा है।