Home » Others » 26 जनवरी चंडीगढ़ में आने से पहले यह रूट देख लें

26 जनवरी चंडीगढ़ में आने से पहले यह रूट देख लें

  • रिपब्लिक डे के मौके पर कुछ ऐसा रहेगा ट्रैफिक का रूट, जरूर देंखें।

रिपब्लिक डे के मौके पर सेक्टर-17 में परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के रूटों में बदलाव किया है। परेड ग्राउंड और आसपास एरिया में 26 जनवरी को सुबह 6.30 बजे के बाद से कार्यक्रम समाप्त होने तक ट्रैफिक रूट में बदलाव रहेगा। इसके अलावा मेन रोड्स को प्रोग्राम के समाप्त होने तक आम जनता के लिए बंद रखा जाएगा।
रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि सेक्टर-16/17/22/23 से सेक्टर-22/ए गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप के समीप स्मॉल चौक व सेक्टर-16/17 डिवाइडिंग रोड से जन मार्ग सेक्टर-16/17/22/23 चौक तक और सेक्टर-17 पुरानी कोर्ट से सेक्टर 17 के पीछे शिवालिक होटल तक परेड ग्राउंड तक पहुंचने की रोड़ को रिपब्लिक डे की सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक बंद रखा जाएगा।

पार्किग की परमिशन नहीं

परेड ग्राउंड के सामने सेक्टर-22 ए के सामने पार्किंग में सुबह किसी भी सामान्य पार्किंग की परमिशन नहीं दी जाएगी।

सिक्योरिटी एडवाईजरी जारी

1. आम जनता परेड ग्राउंड में सुबह 9.30 बजे तक आ जाएं
2. सेक्टर-22 के सामने से गेट नंबर 3, 4 और 5 से परेड ग्राउंड में सिर्फ स्पेशल लोग ही प्रवेश करें
4. एक फोटो पहचान पत्र अपने साथ रखें
5. विशेष आमंत्रित लोग वाहनों पर पार्किंग का स्टीकर जरूर लगाएं।
6. सिगरेट, माचिस की डिब्बी, चाकू, हथियार, शराब, ज्वलनशील वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना लेकर आएं।