- किसान आंदोलन में झड़प के बाद आज 3 जिलों में मोबाईल सेवा ठप्प।
रिपब्लिक डे के मौके पर दिल्ली में मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान जमकर बवाल हुआ। कई जगह किसान और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली के साथ 3 जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में टेलीकॉम सर्विस बंद कर दी है। यह आदेश हरियाणा के होम सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक इन तीनों जिलों में इंटरनेट सर्विस व एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी, केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेंगी। 27 जनवरी की शाम 5 बजे तक सर्विस बंद की गई हैं। अफवाहों और गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए सर्विस बंद की गई है।
स्टेट में स्कूल भी बंद रहेंगे
हरियाणा सरकार ने 27 जनवरी को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय आज दिल्ली में किसान आंदोलन की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।