Home » Others » सरकारी स्कूल में 10 बच्चे कोरोना पॉजटिव

सरकारी स्कूल में 10 बच्चे कोरोना पॉजटिव

  • पहले दिन स्कूल खुलते ही स्टूडेंट्स कोरोना पॉजटिव, टीचर की मौत।

पंजाब के लुधियाना जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गालिब कलां के दस और स्टूडेंट्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। डिस्ट्रिक्ट ऐपीडिमोलाजिस्ट डाक्टर रमेश कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अबतक स्कूल के 16 स्टूडेंट्स के साथ 13 टीचर्स की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। जबकि एक टीचर की मौत हो गई थी।

गालिब कलां सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में एक टीचर गत शनिवार को कोरोना से मौत हो गई थी। शहर के डीसी वरिंदर शर्मा ने स्कूल को चार फरवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिए हैं। बड़ा सवाल ये है कि जब पहले दिन टीचर में इंफ्ेकशन की पुष्टि हुई तो स्कूल बंद करने का आदेश क्यों नहीं जारी किए गए थे। वहीं जगराओं की एसडीएम डा. नीरू कत्याल गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि कोरोना का कहर अभी पूरी तरह से थमा नहीं है। अगर आसपास कोई भी ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत समीप के सरकारी अस्पताल में डाक्टरी जांच करवाएं। उन्होंने बताया कि डीसी ने सिविल सर्जन लुधियाना को निर्देश जारी किए है कि वह मेडिकल टीमें भेजकर टीचरों व स्टूडेंट्स की जांच सुनिश्चित करें। स्कूल केवल कोरोना टेस्ट के लिए ही खुल रहा है। स्टूडेंट्स व टीचर टेस्ट करवाने के लिए यहां आ सकते हैं।