Home » Others » ऑटों से लडक़ी की किडनैंपिंग की कोशिश, पैर लटकते देख PCR ने बचाया

ऑटों से लडक़ी की किडनैंपिंग की कोशिश, पैर लटकते देख PCR ने बचाया

चंडीगढ़ में बुधवार सुबह को एक ऑटों से लडक़ी की किडनैपिंग करने और लुटपाट का मामला सामने आया हैं। लडक़ी ने अपनी बहादूरी से दो लडक़ों से अकेली लड़ती रही जिसे देख लोगों ने पुलिस को शिकायत की, लोगों और पुलिस ने आटो में चिल्ला रही युवती को देखकर आटो का पीछा किया तो हड़बड़ाहट में आटो पलट गया और लुटेरे युवती का पर्स लूट कर फरार हो गए। पुलिस इसे लूट का मामला बता कर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ऐसे हुआ किडनेपिंग का पुरा मामला।

पंजाब की रहने वाली 22 साल की लडक़ी मोहाली के सोहाना में पीजी रहती है। उसने नर्सिंग का कोर्स किया हुआ है और इन दिनों नौकरी की तलाश में आई है। उसने चंडीगढ़ जाने के लिए बुधवार सुबह 9 बजे कुंभड़ा चौक से एक ऑटो में बैठ गई। ऑटो में तीन युवक पहले से सवार थे। ऑटो में सवार दो लडक़ों ने उसे बीच में बैठा लिया। ऑटो थोड़ी दूर चला ही था कि युवकों ने चाकू निकालकर लडक़ी को धमकाना शुरू कर दिया। जिसमें उन्होंने उसका पर्स लूट लिया, जिसमें 500 रुपए थे। इसके बाद ऑटो लेकर सेक्टर-50/51 डिवाइडिंग रोड पर आ गए। यहां लडक़ी ने शोर मचाना शुरू कर दिया और खुद को छुड़वाने की कोशिश की तब तक लडक़ी के पैर ऑटो से बाहर लटक रहे थे, जिसे पीसीआर कर्मियों ने देख लिया।

पीसीआर पुलिसकर्मियों ने तुरंत ऑटो का पीछा करना शुरू कर दिया और वायरलेस सेट पर मैसेज फ्लैश कर दिया। वहीं, आरोपियों ने ऑटो तेज भगाना शुरू कर दिया और इसी चक्कर में ऑटो पलट गया। तीनों आरोपी भागकर जंगल में जा घुसे। दोनों पुलिसकर्मियों ने लडक़ी को बाहर निकाला। तब तब आरोपी बच निकलने में कामयाब हो गए, लडक़ी का मेडिकल करवाया गया, लेकिन उसे कोई चोट नहीं पहुंची थी।

कौन है ऑटो का मालिक।

पुलिस ने ऑटो के मालिक की पहचान कर ली है। वह मोहाली का रहने वाला है। प्राथमिक स्तर पर सामने आया है कि वह नशे का आदी है। देर रात तक पुलिस उसके जानकार और रिश्तेदारों के घर पर रेड कर रही थी। पुलिस ने बताया कि उसी से ही पता चलेगा कि ऑटो कौन चला रहा था और उसके साथ कौन लोग थे।