Home » Others » चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड करेगा रैजीडेंशियल और कर्मशियल प्रॉपर्टी 269 प्रॉपर्टी की नीलामी

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड करेगा रैजीडेंशियल और कर्मशियल प्रॉपर्टी 269 प्रॉपर्टी की नीलामी

  • चंडीगढ़ में 269 प्रॉपर्टी की ऑक्शन, सेक्टर-63 में 3 बेडरूम फ्लैट की रिर्जव प्राईस 1.07 करोड़ रुपये।

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड अब अपनी 269 प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है। सीएचबी ने नीलामी में रखने वाली प्रॉपर्टी की लिस्ट तैयार कर ली है। रिर्जव प्राईस भी तय कर लिया है। अब फाइल बोर्ड के चेयरमैन को भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही सीएचबी नीलामी की डेट का एलान कर देगा।
नीलामी में रैजीडेंशियल 11 लीज होल्ड और 108 फ्री प्रॉपर्टी को रखा जाएगा। ये ी प्रॉपर्टी मुख्य तौर पर सेक्टर-51, 63, 38 वेस्ट, 39, 61 और मनीमाजरा में हैं। इसके अलावा कर्मशियल प्रॉपर्टी में 150 लीज होल्ड प्रॉपर्टी की नीलामी होगी। सीएचबी पिछले काफी समय से अपनी कई प्रॉपर्टी को बेचने की कोशिश में लगा है, लेकिन कई नीलामी के बावजूद सफल नहीं हो पाया है। पिछले साल एक भी व्यक्ति ने नीलामी में आगे नहीं आया। इसलिए सीएचबी ने पिछली बार नीलामी में रखी प्रॉपर्टी के दाम को भी कम कर रहा है। जानकारी के अनुसार रिर्जव प्राइज भी पिछली बार के मुकाबले 10 प्रतिशत की कमी की गई है। इस बारे में सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग ने बताया कि नीलामी की तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही इसे लेकर सूचना जारी कर दी जाएगी।

सेक्टर-63 में 3-बेडरूम फ्लैट का रिर्जव प्राईस 1.07 करोड़ रुपये

साल 2019 बोर्ड ने 64 रैजीडेंशियल और 148 कर्मशियल प्रॉपर्टी को नीलामी में रखा था। इसमें सेक्टर-63 के फ्री होल्ड थ्री बेडरूम फ्लैट का रिर्जव प्राईस 1.07 करोड़ रुपये और सेक्टर-39 के लीज होल्ड एचआईजी फ्लैट का आरक्षित मूल्य 1.31 करोड़ रुपये तय किया था। 4 रैजीडेंशियल प्रॉपर्टी में 9 लीज होल्ड और 55 फ्री होल्ड को शामिल किया गया था। इनमें ज्यादातर फ्लैट्स सेक्टर-63 के हैं। इसके अलावा बोर्ड की मनीमाजरा, सेक्टर-45, 41, 47, 39, 38वेस्ट, 49 और 51 में भी रैजीडेंशियल प्रॉपर्टी खाली पड़ी हैं। वहीं, ईडब्ल्यूएस फ्लैट का मूल्य 30 से 32 लाख रुपये, सेक्टर-63 के वन बेडरूम फ्लैट का आरक्षित मूल्य 54.80 लाख रुपये तय किया गया था। इसी तरह कर्मशियल प्रॉपर्टी में बूथों को भी नीलामी में रखा जा रहा है, जिनका पिछली बार रिर्जव प्राईस 50 लाख से 1 करोड़ व बड़े शोरूम का दो करोड़ तक रखा गया था।