Home » Videos » पंचकूला MC की पहली मीटिंग में डेवेलपमेंट वर्क को मिली परमिशन

पंचकूला MC की पहली मीटिंग में डेवेलपमेंट वर्क को मिली परमिशन

  • पंचकूला MC की पहली मीटिंग में स्ट्रे एनिमल को लेकर मेयर ने दी बड़ी राहत।

एमसी पंचकूला (MC Panchkula) के हाल ही चुने पार्षदों की पहली मीटिंग बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई। मीटिंग में विकास संबंधी 23 एजंडे रखे गये। जिसमें स्ट्रे डॉग से 31 जून तक और स्ट्रे एनिमल से 31 मार्च तक निजात दिलवाने का निर्णय लिया गया है। पालतू कुत्तों के मालिकों को अब एक महीने के अंदर रजिट्रेशन कराना होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार मीटिंग में मेयर कुलभूषण गोयल के अलावा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, कमिशनर आरके सिंह, ज्वाईंट कमिशनर संयम गर्ग, एग्जुकिटिव इंजीनियर विजय गोयल और 20 वार्डों के काउंसलर व निगम के अन्य अधिकारियों भी मौजूद थे।

इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने काउंसलर व निगम के मेयर को बधाई एवं शुभकामनायें दीं। उन्होंने काउंसलर से कहा कि वे वार्ड की समस्याओं को लिखित रूप में मेयर को दें। भेदभाव व राजनीति से ऊपर उठकर शहर को साफ सुथरा, आत्मनिर्भर व स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में मिलजुलकर ईमानदारी के साथ काम करें।

सबसे पहले होगें यह काम

  1. गलियों व सडक़ों की मरम्मत का कार्य 15 फरवरी से शुरू करने पर निर्णय लिया गया।
  2. डैड एनिमल को हटाने के लिये एक करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।
  3. विभिन्न सेक्टरों में सेंस्टिव एरिया पर सीसीटीवी कैमरे व सिक्योरिटी गेट बनवाने का निर्णय भी लिया गया।
  4. निगम की रेवेन्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए चौकों, बस स्टॉप व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विज्ञापन के लिये कमेटी बनाई गई है। शीघ्र ही टेंडर निकाले जाएगें।

इस मौके पर निगम के आयुक्त आरके सिंह ने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छता सर्वेंक्षण-2021 में सहयोग दें और घर के आसपास की सफाई सुनिश्चित करने के लिये निगम के सफाई मित्रों का सहयोग लें।

  1. निगम की 1622.83 एकड़ जमीन की निशानदेही करवाने और अवैध कब्जे हटवाकर जमीन को तीन वर्ष के लिये ठेके पर देने का निर्णय लिया गया।
  2. सेक्टर-8, 9 व 10 में व्हीकल्स पार्कों को देने के लिये भी प्रपोजल भेजने।

115 करोड़ से अधिक का बजट पारित

नगर निगम की बैठक में विभिन्न विकास व अन्य कार्यों पर खर्च करने के लिए 115.65 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।  बैठक में 24.16 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों पर व्यय करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन मेयर ने इसे बढ़ाकर 40 करोड़ रुपए करने का सुझाव दिया। इस पर सभी पार्षदों ने सहमति दी।

यह राशि स्ट्रीट लाइट की मैंटीनेस, मशीनरी की परचेज, दूध डेयरियों को बदलने, लाइब्रेरी कंस्ट्रकशन, टॉयलट्स के निर्माण व रखरखाव, सीसीटीवी लगवाने, बागवानी को बढाने आदि पर खर्च की जाएगी। गरीब बच्चों के लिए शिक्षा पर निर्धारित राशि भी देने पर पूर्ण सहमति बनी।