Home » Others » भारतीय H1B Visa धारकों के लाईफपार्टनर को मिली US में वर्क परमिशन

भारतीय H1B Visa धारकों के लाईफपार्टनर को मिली US में वर्क परमिशन

  • अमेरिका में H1B Visa धारकों के लाईफपार्टनर को दी राहत, कर सकेगें जॉब।

जो बाइडेन (Joe Biden) के अमरीका के प्रैसीडेंट के रूप में शपथ लेने के एक हफ्ते ही हुआ है, लेकिन इसी बीच उनकी सरकार ने भारतीयों के लिए राहत दी हैं। उनकी अगुवाई में एक ऐसा महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिससे अमरीका में काम कर रहे H1B Visa धारक भारतीयों को काफी राहत मिली है। बाइडेन सरकार के इस अहम फैसले से H1B Visa धारक कर्मचारियों के एच-4 वीजाधारक जीवनसाथियों को काम जारी रखने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे पहले पूर्व प्रैसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने H1B धारक कर्मचारियों के जीनसाथियों को इस बात की आशंका बनी हुई थी कि अमरीका में चार वर्ष बिताने के बाद पता नहीं उन्हें आगे आगे काम करने की अनुमति मिल पाएगी अथवा नहीं।

अब बाइडेन सरकार के इस फैसले से उन आशंकाओं पर रोक लग गई है। पूर्व अमरीकी प्रैसीडेंट बराक ओबामा ने अपनी सरकार में H1B Visa वीजाधारकों के जीवनसाथियों को अमरीका में काम करने की परमिशन के संबंध में कानून पास किया गया था। ट्रंप ने प्रैसीडेंट बनने के बाद इस कानून को रद्द करने की बहुत कोशिशें की थी। बहरहाल, बाइडेन के इस फैसले से इस पर रोक लग गई है। H1B Visa धारकों के जीवनसाथियों को एच-4 वीजा के तहत अमरीका में काम करने की अनुमति ओबामा प्रशासन द्वारा प्रदान की गई थी, लेकिन ट्रंप ने कथित तौर पर एक एजेंडे के तहत इसे समाप्त करने की कोशिश की।