पंचकूला के चंडीमंदिर टोल प्लाजा और बरवाला क्षेत्र के नग्गल टोल प्लाजा पर किसानों ने चक्काजाम किया । जिसमें किसानों ने कृषि कानूनों को लेकर जमकर विरोध जताया और सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की । किसानों ने कृषि कानून को काला कानून बताते हुए सरकार सेे तुरंत रद्द करने की मांग की ।
पंचकूला के चंडीमंदिर टोल प्लाजा और बरवाला क्षेत्र के नग्गल टोल प्लाजा पर किसानों ने किया चक्काजाम। #IndiaSupportsChakkaJaam #ChakkaJam #Panchkula #PanchkulaNews #आज_चक्का_जाम_रहेगा # pic.twitter.com/LqtwbKDoey
— Panchkula Samachar (@pklsamachar) February 6, 2021
इस मौके पर पंचकूला में भरी पुलिस बल तैनात रहा। पंचकूला में अलग अलग 17 नाके लगाकर चौकसी बढ़ाई गई थी। सादे कपड़ों में भी पुलिस अलर्ट रही। शुक्रवार को ही पंचकूला पुलिस द्वारा चक्काजाम को लेकर रूट प्लान व एडवाइजरी जारी की गई थी ताकि आमजन को चक्का जाम किए जाने पर नेशनल हाईवे पर आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े और दूसरे रूट से आवाजाही की जा सकें।
भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान संगठनों द्वारा किया गया प्रदर्शन।
काबिलेजिक्र है कि आज देशभर में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को छोडक़र संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसानों द्वारा दोपहर 12.00 बजे से लेकर 3 बजे तक चक्काजाम किया गया। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को रोका नहीं गया।