- सुखना लेक में अब वॉटर लेवल नहीं होगा कम, जानें प्रशासन का प्रोजेक्ट
अकसर सुखना लेक में पानी की कमी देखी जा सकती थी जिसे लेकर प्रशासन को काफी माथा पच्ची करनी पड़ती थी लकिन अब यूटी प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने शुक्रवार को किशनगढ़ में दो एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का नींव पत्थर रखा। अब इस प्लांट की सहायता से किशनगढ़ गांव से निकलने वाले सीवरेज वाटर को ट्रीट किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल लेक एरिया, गोल्फ कोर्स, आईटी पार्क एरिया की सिंचाई के लिए किया जाएगा।
प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुखना लेक में पानी की कमी नहीं रहेंगी, क्योंकि सुखना लेक को पानी से भरने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस मौके पर गृह सचिव व इंजीनियरिंग विभाग के सचिव अरुण कुमार गुप्ता, डीसी मनदीप बराड़, चीफ इंजीनियर और दूसरे अधिकारी मौजूद थे। प्रोजेक्ट को 19.9 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाईंस पर यह एसटीपी लगाया जा रहा है। जिसे की ऑटोमेटिक स्काडा सेंटर के साथ चलाया जाएगा, जिससे पानी की क्वालिटी को मॉनिटर किया जा सकेगा, जिसे बाद में इंजीनियरिंग विभाग और चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की तरफ से भी चेक किया जाएगा। प्लांट का निर्माण तकरीबन आठ महीने में पुरा किया जाएगा जिसके बाद एजेंसी 10 साल के लिए इसकी ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम देखेगी।