- संगठन में 13 हजार पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
नेहरू युवा केन्द्र संगठन में करीब 13 हजार पदों पर भर्ती के लिए वालंटियर्स की जरूरत है । इसके लिए संगठन ने बकायदा नोटिफिकेशन जारी किया है। 2021-22 के लिए भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स 20 फरवरी से ऑफिशियल वेबसाइट nyks.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि नेशनल यूथ कोर प्रोजेक्ट्स के लिए कुल 13206 पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।
क्या योग्यता हैं?
इस संगठन द्वारा निकाली गई इन भर्ती के लिए सिर्फ 10वीं पास कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 29 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 तक के आधार पर की जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 5000 रुपये हर माह दिए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप संगठन की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
याद रखने वाली जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 05 फरवरी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 20 फरवरी
इंटरव्यू – 25 फरवरी से 05 मार्च
रिजल्ट कब होगा जारी- 15 मार्च
एप्लीकेशन फीस
पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
सिलेक्शन प्रॉसेस
करीब 13 हजार पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के बेस पर किया जाएगा। इंटरव्यू की जानकारी सिर्फ सिलेक्टिड कैंडिडेट्स को उनके ईमेल या मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाएगी।