- तीन दिन बाद गिरफ्त में आया चंडीगढ़ सेंट्रल बैंक के लूट का आरोपी
चंडीगढ़ पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-61 के बैंक में हुई लूट के आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली है।
सेक्टर-36 के थाने में एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक में हुई लूट के आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी मोहाली के सेक्टर-3ए का रहने वाला 34 साल का हरजोत सिंह है, उसके दो बच्चे भी है। उन्होंने बताया कि आरोपी की लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट गई थी। आरोपी हरजोत बी-फार्मेसी क्वालिफाइड है और प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था।
पुरी राशि में सिर्फ 17 हजार खर्च किए
एसएसपी ने बताया कि आरोपी से एक खिलौने वाला पिस्टल और लूट की राशि बरामद कर ली है। आरोपी की एक सफेद मारूति स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है जिसमें आकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने करीब 17 हजार रुपए खर्च कर दिए है, जिसका पता लगाया जा रहा है।
पांच दिन का मांगा रिमांड
आरोपी को कोर्ट में पेश करके पांच दिनों तक उसकी पुलिस रिमांड मांगा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इस लूट को दिन-दिहाड़े कैसे अंजाम दिया था और उसके बाद कहां-कहां छिपा रहा।
घटना हुई थी 8 फरवरी
गौर हो कि ट्राईसिटी के सेक्टर-61 के कॉ-ऑपरेटिव बैंक में दिन-दिहाड़े एक युवक ने पिस्तौल की नोंक पर करीब 8 लाख 65 हजार रुपए लूट लिए थे। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी।